Home न्यूज़ कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन 15 को

कर्मचारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन 15 को

71 views
0
Google search engine

41 कर्मचारी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी मतदान से करेंगे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

जयपुर। दिव्यराष्ट्र /अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रांतीय निर्वाचन समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सियाराम शर्मा ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष का दो वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर निर्वाचन घोषित कार्यक्रम अनुसार 15 सितंबर 2024 को जयपुर में प्रात 11 बजे से मनोचिकित्सा केंद्र सेठी कोलोनी के ऑडिटोरियम में संवैधानिक निर्वाचन संपन्न होगा, जिसमे जारी अंतिम मतदाता सूची में राज्य के विभिन्न विभागों के 41 राज्य स्तरीय संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री एवं तृतीय सदस्य आगामी दो वर्ष के लिए

लोकतांत्रिक तरीके से महासंघ का प्रदेशाध्यक्ष चुनेंगे*

महासंघ के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना, महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि महासंघ एकीकृत राज्य कर्मचारियों एक लोकतांत्रिक महासंघ है जिसमे हर दो वर्ष पश्चात संवैधानिक तरीके से प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन होता रहा है, इसी क्रम में इस बार भी निर्वाचन में संबद्ध संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राज्य भर के महासंघ जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री एवं जिला संयोजको के साथ सभी संभागीय संयोजक भी निर्वाचन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन पूर्व महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की साधारण सभा की बैठक होगी, जिसमे महासंघ का आगामी दो वर्ष का कर्मचारी हितेषी एजेंडा तैयार किया जायेगा।
जिसमे कर्मचारियों की वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बरकरार रखना, संविदा, निविदा कर्मियों का नियमितीकरण, शिक्षा, पीएचईडी, चिकित्सा इत्यादि विभागों की पदोन्नति, राजनेतिक हस्तक्षेप रहित स्थानांतरण पॉलिसी, macp का सभी कार्मिकों को समानता से लाभ, आदि मांगे प्रमुख है।

उन्होंने बताया की वर्तमान सरकार को विभिन्न मांगों हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किए गए हैं ऐसे में महासंघ के अगले दो वर्षीय कार्यकाल मे राज्य सरकार से मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव चरणबद्ध रणनीति अपनाई जाएगी।

प्रेस वार्ता में प्रदेश वित्त मंत्री कैलाश शर्मा प्रवक्ता वकी अहमद एवम जयपुर जिला संयोजक के के यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here