Home Fashion जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुला टीरा का पहला लग्जरी ब्यूटी स्टोर

जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुला टीरा का पहला लग्जरी ब्यूटी स्टोर

60 views
0
Google search engine

– 6200 वर्ग फुट में फैला है लग्जरी ब्यूटी हब

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/रिलायंस रिटेल के ब्यूटी ब्रांड टीरा ने बुधवार को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना पहला लग्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। 6200 वर्ग फुट में फैला यह भव्य स्टोर शान और सुंदरता से सजा हुआ है, जहां ग्राहक दुनिया के शीर्ष ब्यूटी ब्रांड्स का अनुभव कर सकते हैं। इसमें डियोर, एस्टी लॉडर, यवेस सेंट लॉरेंट, ला मेर, प्रादा और वैलेंटिनो जैसे वैश्विक ब्रांड्स के 15 विशेष शॉप-इन-शॉप बुटीक शामिल हैं।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “टीरा में हम एक ऐसा स्थल बना रहे हैं जो भारत में लग्जरी ब्यूटी की नई परिभाषा गढ़ेगा। हमारा फ्लैगशिप स्टोर हर ग्राहक को प्रेरित, प्रोत्साहित और आनंदित करेगा। हमें इस खास सफर पर ग्राहकों का स्वागत करने की खुशी है।”
टीरा ब्यूटी सूट में विशेष फेशियल सेवाएं जैसे ‘सिग्नेचर ग्लो’उपलब्ध हैं, जो त्वचा में नई चमक लाती हैं। साथ ही, टीरा कैफे में स्नैक्स और पेय पदार्थों का आनंद लिया जा सकता है। यह स्टोर भारत में लग्जरी ब्यूटी का नया मानक स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here