महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
धौलपुर, दिव्यराष्ट्र। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं दीवार पर लिखा पढ़ सकता हूं, ‘भारत बदलेगा’, कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती है। आने वाला समय भारत का है।
शनिवार को शेखावत राजपूत छात्रावास में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत की तरफ हैं, क्योंकि प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इतिहास लिखने वालों ने अपनी विकृत मानसिकता से प्रेरित होकर भारत को अनेक तरह से चित्रित करने की कोशिश की। इन लोगों ने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के आने से पहले भारत एक राष्ट्र नहीं था, वो अलग-अलग साम्राज्यों का समूह मात्र भी नहीं था, लेकिन उसका प्रतिउत्तर कहीं है तो वो कुंभ में है। भारत को एक सूत्र में बंधने वाले जो तत्व हैं, उनमें दिव्य कुंभ भी है।
शेखावत ने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा उनकी देशभक्ति और शौर्य से परिपूर्ण विरासत को दर्शाती है। महाराणा प्रताप भारत के क्षत्रियों को एकता के सूत्र में बांधने वाला व्यक्तित्व और चरित्र हैं। महाराणा प्रताप के स्मरण मात्र से नसों में झनझनाहट पैदा हो जाती है।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना ऐसे दिव्य अवसर पर हो रही है, जब एक तरफ भारत में कुंभ चल रहा है तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय समाज को एकता में सूत्र में बांधने वाले स्वर्गीय तन सिंह जी की जयंती का दिवस भी आज ही है। तन सिंह जी ने अपना जीवन क्षत्रिय समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि महाराणा का जीवन युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत बदल रहा है और पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है। आने वाला समय भारत का है। हम आर्थिक, तकनीकी और सामरिक रूप से शक्तिशाली हो रहे हैं। हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हमारी संस्कृति विश्व में भारत को गौरवशाली बनाने का काम कर रही है। मैं दीवार पर लिखा पढ़ सकता हूं, ‘भारत बदलेगा’, कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती है।
शेखावत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की क्षमताओं को लेकर जो आघात हुआ था, अब उसे बदलकर एक नया भारत बने, विकसित भारत बने, उसे दिशा में हम आगे बढ़ चले हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।