जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ आदित्य बिरला ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड इंद्रिया भारत के परम्परागत वैभव को ध्यान में रखकर शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ज्वेलरी व्यवसाय को बढ़ावा दे रहा है। हमारे संस्थान का राजस्थान की माटी से विशेष लगाव होने के कारण हम राजस्थान को प्रतिस्पर्धा का केंद्र नहीं मानकर उपभोक्ताओं की खुशियों को महत्व दे रहे है यह विचार इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने दिव्यराष्ट्र से विशेष चर्चा करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य हस्त निर्मित ज्वेलरी को प्रमोट करने का है हम इस बात का भी ध्यान रखते है कि छोटे कस्बों, गांवों में रहकर ज्वेलरी व्यवसाय या निर्माण करने वाले कारीगर भी मजबूत हो। एक सवाल के जवाब में कोहली ने बताया कि अब पुरुष वर्ग में ज्वेलरी के प्रति बहुत अधिक आकर्षण है इस लिए हमारी कंपनी ने 16हजार से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन तैयार कर महिला एवं पुरुष वर्ग की पसंद का ध्यान रखा है।
बड़े कारोबारी घरानों द्वारा ज्वेलरी व्यवसाय में आने के सवाल पर संदीप कोहली का कहना है कोई भी सफल व्यवसाई मार्केट की जरूरत को ध्यान में रखकर अपनी कारोबारी नीति तय करता है इसी बात को बड़े औद्योगिक घराने भी ध्यान में रखकर नए नए व्यवसाय में प्रवेश करते हैं तो इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बताया आदित्य बिरला ग्रुप अनेक क्षेत्रों में कार्यरत है और जिसभी क्षेत्र में प्रवेश किया उस में उपभोक्ताओं और ग्राहकों का पूर्ण विश्वास जीता है। जयपुर में इंद्रिया के नए स्टोर के बारे में बताया कि अभी सभी स्टोर कंपनी द्वारा ही संचालित है और क्षेत्र के ट्रेडिशन और कला संस्कृति को ध्यान में रखकर ही स्टोर का निर्माण किया जाता है।