राष्ट्र की सुरक्षा देशवासियों के चरित्र बल पर निर्भर करती है। – जैन आचार्य लोकेश
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/रक्षा बंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सदस्यों ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर उनसे भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि देश की सुरक्षा केवल नदियों पहाड़ों या सीमा रेखाओं से नहीं देश वासियों के चरित्र बल पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था राष्ट्र में शांति सद्भावना पर्यावरण के साथ – साथ लोगों का नैतिक और चारित्रिक बल बढ़ाने की दिशा में भी प्रयत्न कर रही है यह प्रसन्नता की बात है ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष वीरचक्र विजेता कर्नल टी पी त्यागी ने कहा कि आज भारत देश सुरक्षित हाथों में है और भारत के रक्षा मंत्री जिस तरह से विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं यह हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों ने रक्षा मंत्री की कलाई पर राखी बांध कर के उनके दीर्घायु की प्रार्थना की।
यहां राष्ट्रीय सैनिक संस्था के एक प्रतिनिधि मंडल को रक्षा मंत्री की पत्नी सावित्री सिंह ने राखी बांधी ! प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि हमारी सेना चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए पूर्णतः सक्षम है ! अंदरूनी देश द्रोहियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था सरकार का सहयोग करेंगी ।
आचार्य लोकेश मुनि , राजन छिब्बर और पवन कुमार गुप्ता ने रक्षामंत्री को बताया कि हमारे एक प्रतिनिधि मंडल को टी बी सी एल ( थाई भारत कल्चरल लॉज) और इंडियन थाई एंबेसी ने हाल ही में आमंत्रित किया था । इंडिया और थाईलैंड के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए । राष्ट्रीय सैनिक संस्था और टी बी सी एल लगातार काम कर रहे है ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग की कृष्णा यादव, उर्वशी वालिया , ऊषा राणा,कुमारी स्वाति बंसल ने रक्षामंत्री को राखी बांधी और कहा कि बहनों की सुरक्षा और देश की रक्षा का दायित्व आपके ऊपर है ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था एक 23 वर्ष पुराना , गाजियाबाद में पंजीकृत, अराजनैतिक और ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जिसमें देश भक्त नागरिक और पूर्व सैनिक दोनों ही शामिल है । इसके मुख्य उदेश है : देशभक्ति का जागरण , शहीद सिपाहियों के परिवारों का सम्मान, देश में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना और स्कूलों में प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण देना ।
प्रतिनिधिमंडल में जैन आचार्य लोकेश मुनि – राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय सैनिक संस्था , कर्नल टी पी त्यागी- राष्ट्रीय अध्यक्ष- राष्ट्रीय सैनिक संस्था , राजन छिब्बर – अध्यक्ष राष्ट्रीय वित्त परिषद , राष्ट्रीय सैनिक संस्था , मेजर जनरल रंजीत सिंह, सदस्य नेशनल वेनगार्ड , राष्ट्रीय सैनिक संस्था, कर्नल के के एस माकन , प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा- राष्ट्रीय सैनिक संस्था , सत्यजीत अरीबाम , प्रदेश अध्यक्ष मणिपुर – राष्ट्रीय सैनिक संस्था , पवन कुमार गुप्ता , सदस्य नेशनल वेनगार्ड – राष्ट्रीय सैनिक संस्था , उषा राणा , अध्यक्ष महिला विंग, एन सी आर- राष्ट्रीय सैनिक संस्था , कृष्णा यादव, राष्ट्रीय संरक्षक – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, एडवोकेट (डॉ) सुधीर, सलाहकार एन सी आर- राष्ट्रीय सैनिक संस्था, उर्वशी वालिया, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, दिल्ली – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, ज्ञान सिंह, जिला अध्यक्ष, गाजियाबाद – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, स्वाति बंसल – जिला अध्यक्ष खेल विंग गाजियाबाद – राष्ट्रीय सैनिक संस्था, शामिल थे ।