Home कला/संस्कृति सरला झवर की स्मृति में 30 मेधावी छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप

सरला झवर की स्मृति में 30 मेधावी छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप

41 views
0
Google search engine

– इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी बहनों ने बताई रक्षा सूत्र की महत्ता।
– राखी कॉम्पिटिशन का भी हुआ आयोजन।
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ स्वर्गीय सरला झवर स्मृति संस्थान की ओर से एपेक्स हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति दिवस पर 30 मेधावी छात्राओं को बेहतर अंक प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राखी कम्पिटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चियों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया, विजेता रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा बंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं रक्षा सूत्र भी वितरित किए। उन्होंने रक्षा सूत्र को बेहद महत्वपूर्ण बताया। संस्थान की सचिव कुंजू झवर ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल स्वर्गीय सरला झवर के अथक प्रयासों से आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्हें बालिकाओं शिक्षा के बढ़ावे को लेकर विशेष लगाव था, यही वजह है कि हर साल उनकी स्मृति में मेधावी बालिकाओं के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं। इस आयोजन के दौरान महेंद्र सिंह शेखावत, ऊषा शेखावत, एस एल जैन, शिव शंकर ओझा समेत अन्य लोगों ने कॉर्डिनेट किया एवं आयोजन को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here