Home Automobile news जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर्स ने स्‍टॉर्म सीरीज के स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च किया

जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर्स ने स्‍टॉर्म सीरीज के स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च किया

49 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्‍टर के स्‍पेशल एडिशन ‘स्‍नोस्‍टॉर्म’ और अपनी श्रेणी में भारत की मोस्‍ट एडवांस्‍ड एसयूवी एस्‍टर के ‘ब्‍लैकस्‍टॉर्म 2024 लिमिटेड एडिशन’ को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। अपने आकर्षक एक्‍सटीरियर और शानदार इंटीरियर के साथ, हेक्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म एसयूवी लवर्स के लिए एकदम सही विकल्‍प बन गया है, जो एक आकर्षक, और मजबूत कैरेक्‍टर के साथ टेक्‍नोलॉजी से लैस वाहन चाहते हैं। प्रीमियम इंटीरियर्स के साथ एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म का ब्‍लैक थीम एक्‍सटीरियर उन ग्राहकों को एक आकर्षक विकल्‍प प्रदान करता है, जो एक बोल्‍ड, परिष्‍कृत और स्‍टाइलिश एसयूवी चाहते हैं।

5, 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्‍ध, एमजी हेक्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म रेंज की शुरुआत 21,52,800/- लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम) से होती है और एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म 2024 लिमिटेड एडिशन 13,44,800/- लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम) में आता है।

इस लॉन्‍च पर बोलते हुए, सतिंदर सिंह बाजवा, चीफ कमर्शियल ऑफ‍िसर, जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडियाने कहा, “आज हम हेक्‍टर स्‍नोस्‍टॉर्म और एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन को लॉन्‍च करते हुए काफी उत्‍साहित हैं। ये स्‍पेशल एडिशन विभिन्‍न विकल्‍पों के साथ रोमांचक और इन्‍नोवेटिव उत्‍पादों की पेशकश करने के साथ बाजार की मांग और ग्राहकों की पसंद को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। स्‍नोस्‍टॉर्म एडिशन भारत में हेक्‍टर की पांच साल की सफल यात्रा को दर्शाता है। जबकि एस्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म विशिष्‍ट और परिष्‍कृत ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने और अपनी श्रेणी में भारत की सबसे एडवांस्‍ड एसयूवी की श्रेणी से चुनने के लिए हमारे समर्पण को प्रदर्शित करता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here