Home न्यूज़ गौरव ने गिनीज बुक का रिकार्ड तोड़ने की ठानी

गौरव ने गिनीज बुक का रिकार्ड तोड़ने की ठानी

86 views
0
Google search engine

धौलपुर, दिव्यराष्ट्र। जज्बा और हिम्मत हो तो किसी भी बाधा को पार कर आगे बढ़ा जा सकता है ऐसा ही जज्बा लेकर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का युवक गौरव मालवीय 13 सितंबर 2021 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने निकला है पीठ पर 50 किलो वजन लेकर पैदल 47 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुका है वर्ष 2029 तक 2 लाख 74 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर माउंट एवरेस्ट चोटी पर तिरंगा झंडा फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा गौरव मालवीय ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण, वन, जंगल को बचाना है प्रदूषण की वजह से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है यात्रा के दौरान अब तक 13 हजार से अधिक पौधे लगा चुका है वर्ष 2029 तक देश में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है धौलपुर पहुँचने पर एनएच 44 स्थित सरपंच रेस्टोरेंट पर युवा नेता अजय सिंह के नेतृत्व में उनका सम्मान किया गया गौरव ने बताया कि 13 सितंबर 2021 को उसने यात्रा की शुरुआत की है वर्ष 2029 तक 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अमेरिका द्वारा 1985 में बनाए 1 लाख 40 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ेगा धौलपुर पहुंचने तक उसने 47 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है धौलपुर के बाद युवक गौरव मालवीय की यात्रा मध्य प्रदेश सीमा में पहुंच जाएगी।
गौरव मालवीय ने बताया कि 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा पीठ पर 50 किलो वजन रखकर कर पैदल कर रहा है विश्व की सबसे बड़ी माउंट एवरेस्ट चोटी पर 1 क्विंटल बजन लेकर यात्रा को पूरी करेगा
गौरव मालवीय ने बताया कि उसका सपना आर्मी में भर्ती होकर देश के लिए सेवा करने का था, लेकिन आर्मी में भर्ती नहीं हो सका। युवक ने बताया देश की सेवा आर्मी में भर्ती हुए बिना भी की जा सकती है देश के पर्यावरण को बचाने के लिए उसने यह फैसला लिया है इसके साथ अमेरिका का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना भी पैदल यात्रा का उद्देश्य है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here