Home एजुकेशन अभिषेक डांगी वाद-विवाद प्रतियोगिता; ऑवर ऑल ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने...

अभिषेक डांगी वाद-विवाद प्रतियोगिता; ऑवर ऑल ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने जीती

54 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर की ओर से स्कूल परिसर में चल रही प्रतिष्ठित दो दिवसीय 13वीं वार्षिक इंटर स्कूल अभिषेक डांगी वाद-विवाद प्रतियोगिता के आखिरी दिन गुरुवार को ऑवर ऑल ट्रॉफी कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जयपुर ने जीती। विजेता टीम के दो सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को एक-एक हजार रुपए का वाउचर भेंट किया गया। स्व. अभिषेक डांगी की माता कुसुम डांगी ने परिणामों की घोषणा की। साथ सभी प्रतिभागियों के वक्तव्य कौशल की सराहना की।
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता आईआईएस स्कूल के पूर्व छात्र रहे स्व.अभिषेक डांगी को श्रद्धांजलि स्वरूप हर वर्ष आयोजित की जाती है। कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल जयपुर की छात्रा भाविनी खण्डेलवाल को पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार मिला। इसके अलावा कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल,जयपुर की ही सौम्या भदोरिया ने विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता में 28 अगस्त को प्रारंभिक चरण में कई संस्थानों के वक्ताओं ने पर्ची उठाकर 90 सेकंड तक एक विषय पर विचार प्रस्तुत किए। कुल 6 टीमें पहले और अंतिम दिन के लिए चुनी गईं। आईआईएस की कार्यवाहक प्रिंसिपल निधि मिश्रा ने निदेशक डॉ. अशोक गुप्ता और प्रिंसिपल माला अग्निहोत्री के आशीर्वाद साझा किए। उन्होंने कहा कि अभिषेक डांगी आईआईएस स्कूल के छात्रों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here