नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पणजी, गोवा में पश्चिमी व मध्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। शेखावत ने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विजन के अनुरूप मंत्रियों के साथ नवाचार और निवेश पर नीतिगत विमर्श हुआ। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे, मध्यप्रदेश से मंत्री धर्मेंद्र लोधी और छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप उपस्थिति रहे। शेखावत ने कहा कि सभी मंत्रियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।