Home एंटरटेनमेंट ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ की हुई भव्य शुरुआत, सामने आया डॉक्टर्स का सिंगिंग...

‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ की हुई भव्य शुरुआत, सामने आया डॉक्टर्स का सिंगिंग टैलेंट

58 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ डॉक्टर्स के सबसे बड़े ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ के दूसरे सीजन की शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में भव्य शुरुआत हुई। इसमें देशभर से शामिल हुए डॉक्टर्स को अपनी संगीत प्रतिभा को सामने लाने का मंच मिला। विश्वभर के डॉक्टर्स की संगीत प्रतिभा को मंच प्रदान करने और मेडिकल कम्यूनिटी के बीच एकता, रचनात्मकता और तनाव से राहत की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है।

आरआईसी में प्रथम दिन उत्तराखंड की डॉ. नेहा पंत ने ‘गजब का है दिन’ गीत गाकर उपस्थित प्रतिभागियों की खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद उत्तर प्रदेश की डॉ. पार्था नंदी ने ‘हाय रामा’ गीत गाया। जयपुर के डॉ. जितेंद्र मक्कड़ ने ‘नजर के सामने’ सॉन्ग गाया। महाराष्ट्र के डॉ. धीरज सिंह ने ‘भीगी—भीगी सी है रातें’ गाकर देशभर से आए डॉक्टर्स की खूब वाहवाही लूटी। महाराष्ट्र की ही डॉ. रेणुका पाटिल ने अपनी मधुर आवाज में ‘आओ ना गले लग जाओ ना’ गीत गाया। दिल्ली के डॉ. आशीष लखोटे ने ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ गाकर खुशनुमा माहौल बनाया।

कॉम्पिटिशन में भारत से बाहर के 28 डॉक्टर्स शामिल हुए हैं। इनमें यूएसए की प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अंशु महर्षि व चाइल्ड सायकोलॉजिस्ट डॉ. मनप्रीत खेमका, कन्या के डॉ. मनीष कल्ला, ओमान के डॉ. जगदीश कुमार व डॉ. सुचेता और डॉ. प्रिया प्रतापन नायर कुछ प्रमुख नाम हैं। कॉम्पिटिशन के प्रथम संस्करण के 55 वर्ष से अधिक की श्रेणी के विजेता डॉ. हेमंत ठकराल (यूके) भी इसमें शामिल हुए हैं। रविवार को ग्रैंड फिनाले में इनकी प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।

आयोजन समिति के चेयरमैन, डॉ. जितेंद्र एस मक्कड़ ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन में विश्नभर से 7 हजार से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल हुए हैं। शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) में इसका प्री फिनाले राउंड होगा। रविवार को ग्रैंड फिनाले सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव, डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी दी कि रविवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्लेबैक सिंगर और टीवी जगत की हस्ती, सारेगामा मेगा फिनाले 1998 के विजेता मोहम्मद वकील; संगीत में डॉक्टरेट, डॉ. गौरव जैन और राजस्थान की स्वर कोकिला, प्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा शामिल होंगी। ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ के म्यूजिक मेंटर, डॉ. गौरव जैन ने बताया कि यह कॉम्पिटिशन को तीन आयु वर्गों – अंडर 40, 40-55 वर्ष और 55 से ज्यादा आयु वर्ग में आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here