Home ताजा खबर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब पुष्प देकर की समझाइश

सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब पुष्प देकर की समझाइश

100 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र /सड़क पर कचरा फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को जागरूक करते हुए गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। रविवार को नगर निगम की टीम ने खुले में कचरा फेंकने और डालने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस अभियान के तहत, खुले में कचरा फेंकने वाले रहवासियों को फूल देकर समझाया गया कि
वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता रथ में डालें।
खुले में कचरा फेंकने से बचें।
स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें।

खुले में कचरा फेंकना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक

अभियान की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को यह संदेश दिया गया कि खुले में कचरा फेंकने से केवल हमारा पर्यावरण ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत भी प्रभावित होती है। गंदगी बीमारियों को आमंत्रण देती है, जिससे सभी रहवासी प्रभावित हो सकते हैं। आयुक्त अरुण हसीजा ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाने में सहयोग दें।
स्वच्छता की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है। हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here