Home न्यूज़ शिक्षक संघ (सियाराम) विधानसभा पर करेगा प्रदर्शन

शिक्षक संघ (सियाराम) विधानसभा पर करेगा प्रदर्शन

89 views
0
Google search engine

संगठन की स्थायी समिति की जयपुर में हुई बैठक में लिया निर्णय

जयपुर : दिव्यराष्ट्र// राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संरक्षक मंडल व स्थाई समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक जयपुर के पेट्रोलियम हाउस में मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता एवं उप प्राचार्य से प्राचार्य पद पर बड़े पैमाने पर डीपीसी करने पर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए पिछले सत्रों की रिव्यू डीपीसी कर आगामी बकाया सत्रों की नियमित डीपीसी शीघ्र ही करने की मांग की है।वर्तमान सरकार के एक वर्ष से अधिक कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी पारदर्शी व स्थाई शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने पर पदाधिकारियों ने सरकार के प्रति रोष भी व्यक्त किया। बैठक में अतिरिक्त विषय के साथ स्नातक करने वाले तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक पद की पदोन्नति के लिए पात्र मानते हुए बकाया वर्षों की डीपीसी करने,नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के पदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने,प्रबोधक व शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग भी राज्य सरकार से की गई। संगठन की संघर्ष समिति के संयोजक एवं मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी ने बताया कि शिक्षकों की प्रमुख मांगों के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण संगठन द्वारा आगामी दिनों में विधानसभा पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा,इस प्रदर्शन में राज्य भर के दस हजार से अधिक शिक्षक भाग लेंगे।संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा के अनुसार बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही। बैठक में संरक्षक बनवारी लाल सैनी,सुरेश चन्द्र शर्मा,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रणवीर सिंह गोदारा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा,प्रदेश मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित त्रिवेदी,नरेंद्र सिंह चौहान,पवन शर्मा कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गौतम,महिला अध्यक्ष मीना मंसुरिया, चरण सिंह,मानशंकर पाटीदार, अशोक शर्मा, इकबाल सिंह, बदन सिंह मीणा, सोहनलाल गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, राजेंद्र पारीक, हेमंत कुमार जांगिड़, दुलीचंद शर्मा, नरेश कुमार,मान सिंह श्योराण,अमित योगी,दामोदर आचार्य, महेश कुमार सैनी, छगनलाल गुप्ता मंजू मीणा उगमा वैष्णव, आदि ने विचार व्यक्त किए।अंत में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here