Home बिजनेस सुप्रिया लाइफसाइंस ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे...

सुप्रिया लाइफसाइंस ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे दिए

30 views
0
Google search engine

क्यूआय में 21.7% की बढ़ोतरी और प्रॉफिट मार्जिन भी बढ़ा

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड द्वारा वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सुप्रिया लाइफसाइंस सीजीएमपी नियमों का अनुपालन करते हुए कारोबार करती है और इसका एपीआई उत्पादन में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और यह एंटी-हिस्टामाइन, एंटी-एलर्जिक, विटामिन, एनेस्थेटिक और एंटी-अस्थमेटिक सहित विभिन्‍न थेरैप्‍यूटिक सेगमेंट में प्रोडक्‍ट्स बनाती है।

 

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों की मुख्य बातें*

 

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में, सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड की कामकाजी आय में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 21.7% की बढ़ोतरी हुई है। यह वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 132.02 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 160.63 करोड़ रुपये पहुंच गया।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एबिटा 62.54 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एबिटा मार्जिन 38.9 फीसदी है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एबिटा 44.49 करोड़ रुपये रहा था। और एबिटा मार्जिन 33.7% था। यह पिछले साल की तुलना में इसमें 40.6% की वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कर पश्‍चात लाभ 44.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 28.51 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में पीएटी मार्जिन 27.8% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 21.6% था।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने विभिन्‍न थेरैप्‍यूटिक क्षेत्रों में अच्छी ग्रोथ हासिल की है
यूरोपीय बाजार अब कंपनी की कारोबारी आय में 51% का योगदान दे रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 43% और वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 34% था।

सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्‍टर डॉ. सलोनी वाघ ने नतीजों के बारे में कहा, “हम प्रमुख दवा कंपनियों से लेकर अभिनव उद्यमों तक, कई अलग-अलग कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि उनकी जरूरत के मुताबिक उत्पादों की आपूर्ति के लिए साझेदारी की जा सके। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 146 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय हासिल किया, जबकि इक्विटी पर अपने रिटर्न में 210 बेसिक अंकों की बढ़ोतरी हासिल की है।

 

हमें लोटे परशुराम में अपनी नई आरएंडडी फैसिलिटी का अनावरण करके गर्व महसूस हो रहा है। हम वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही की शुरुआत तक अपनी अंबरनाथ लैब के पूरा होने की उम्मीद है। ये अत्याधुनिक सेंटर हमारे विकास के अगले चरण को आगे बढ़ाएंगे, जिसमें एडवांस्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सीएमओ/सीडीएमओ अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और बाजार की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य बेहतर मुनाफे के साथ मजबूत ग्रोथ हासिल करना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here