Home बिजनेस बिरला कारपोरेशन ने किया पौधरोपण

बिरला कारपोरेशन ने किया पौधरोपण

40 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, चित्तौड़गढ़: बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया की ओर से हरियालो राजस्थान, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान एवं एक पेड़ माँ के नाम महाअभियान के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री दीपक तंवर की उपस्थिति में सघन पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बिरला शिक्षा केंद्र एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय, माधव नगर के विधार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इकाई प्रमुख श्री देवेश मिश्रा ने इस अवसर पर पौधरोपण के महत्व के बारे में बताते हुए हम सभी को माँ के नाम पर एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने की अपील की। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों एवं स्कूल के विद्यार्थियों से भी पौधरोपण करने की अपील की, जिससे की आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वश्री भूपेन्द्र कुमार सोनी, श्याम सिंह, दीपेश कुमार मेघवाल, सूर्य प्रताप मीणा, अंकुश सेहरा एवं सुश्री अर्चना धाकड़ ओर कम्पनी के सर्वश्री सुनील कुमार कोठारी, प्रदीप सिंह बघेल, आर. सी. झँवर, के.के. पांडे, योगेश काबरा एवं उपस्थित अधिकारीगण व पर्यावरण विभाग के सर्वश्री विनोद पालीवाल, रतिकांत चौधरी, लोकेन्द्र दवे, एकलव्य भट्ट एवं स्कूल विधार्थियो द्वारा पौधरोपण किया गया। इस वर्ष कम्पनी द्वारा लगभग 10,000 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here