Home एजुकेशन रमेश कुमार रावत को सोशल चेंजमेकर्स अवार्ड

रमेश कुमार रावत को सोशल चेंजमेकर्स अवार्ड

42 views
0
Google search engine

गंगटोक, दिव्यराष्ट्र/ प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक को 22 अगस्त, 2024 को मोदी हॉल, पीएचडी हाउस, 4/2 सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली में सोशल चेंजमेकर्स अवार्ड 2024 प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को सीएसआर और ईएसजी में उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व की मान्यता के लिए, और सामाजिक परिवर्तन लाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण रूप से सशक्त समुदायों के लिए सीएसआर में उल्लेखनीय प्रयासों और अभिनव दृष्टिकोण के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।
इंडिया सीएसआर ने प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम के समर्पण और कड़ी मेहनत को स्वीकार किया, जो इस क्षेत्र में दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करता है। यह पुरस्कार 22 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में होने वाले 14वें भारत सीएसआर लीडरशिप समिट 2024 के दौरान इंडिया सीएसआर नेटवर्क द्वारा सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को प्रदान किया गया। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय, “सिनर्जाइज़िंग सीएसआर: सशक्त समुदाय – नवाचार, समावेशिता और प्रभाव,” सीएसआर क्षेत्र के भीतर सार्थक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह मान्यता एक प्रतिष्ठित जूरी से मिलती है जिसमें उद्योग जगत के नेता और विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं: अभिषेक रंजन, वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख ईएसजी और प्रशासन, ब्रिलियो, अध्यक्ष एसोचैम दक्षिणी परिषद – स्थिरता सपना ए नरूला, निदेशक एनआईएएम, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, और संस्थापक डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नालंदा विश्वविद्यालय, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के, पवन कौशिक, लेखक और कहानीकार, सीएसआर और संचार में अनुभवी, सह-संस्थापक: गुरुक्षेत्र कंसल्टेंसी, रुसेन कुमार, संस्थापक और प्रबंध संपादक, भारत, सीएसआर।
इस उपलब्धि के लिए प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक सिक्किम के पिता श्रीश्रवण कुमार रावत एवं माता श्रीमती कृष्णा देवी रावत ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए आशीर्वाद दिया। इस संबंध में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक के अध्यक्ष हेमन्त गोयल, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) हरदेव सिंह यादव, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो.जसवंत सोखी, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम के प्रबंधन सदस्य, मुकेश गोयल. सिद्धार्थ गोयल, . चमन गोयल, बीओएसएसई, सिक्किम के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप अग्रवाल, एक्वाप्रूफ के एमडी, प्रोफेसर (डॉ.) बी.एल. महेश्वरी, देश के प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध पत्रकार श्री कल्याण सिंह कोठारी, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों, रजिस्ट्रार, डीन, निदेशकों, प्राचार्यों, प्रोफेसरों, शिक्षाविद्, पत्रकार, उद्योगपति, परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं रिश्तेदारों ने प्रोफेसर (डॉ.) रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं और भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए ज्ञान का आशीर्वाद देता हूं।
शिखर सम्मेलन सीएसआर में नवाचार, समावेशिता और प्रभाव के विषयों का पता लगाता है, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे सीएसआर का तालमेल समुदायों को सशक्त बना सकता है और सतत विकास को आगे बढ़ा सकता है।
उद्घाटन नेतृत्व सत्र में थीम: सीएसआर का समन्वय: समुदायों को सशक्त बनाना (नवाचार, समावेशिता और प्रभाव) उद्घाटन टिप्पणियाँ और मुख्य भाषण शिखर सम्मेलन के विषय पर केंद्रित है, जिसमें नवीन और समावेशी रणनीतियों के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण को चलाने में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here