Home Fashion सेट वेट ने हेयरस्‍टाइलिंग के लिये आपकी भरोसेमंद गाइड

सेट वेट ने हेयरस्‍टाइलिंग के लिये आपकी भरोसेमंद गाइड

48 views
0
Google search engine

आलिम आंसर्स’ वीडियो सीरीज लांच

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ पुरुषों की ग्रूमिंग में एक जाने-माने ब्रांड सेट वेट ने मशहूर हेयरस्‍टाइलिस्‍ट आलिम हाकिम के साथ मिलकर एक नई वीडियो सीरीज़ ‘सेट वेट x आलिम आंसर्स’ शुरू की है। इस सीरीज़ में आज के युवाओं के हेयरस्‍टाइलिंग से जुड़े आम सवालों का आसान और जानकारीपूर्ण तरीके से जवाब दिया गया है।
परफेक्ट लुक हासिल करने से आत्मविश्‍वास बढ़ाने में मदद मिलती है, कभी-कभी लोगों को बड़ी मुश्किल आती है कि वो कैसे अपने पसंद की स्‍टाइल बनाएं। खासकर युवाओं के लिए सही प्रोडक्ट चुनना, ट्रेंड्स को समझना और सही हेयरस्‍टाइल का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। “सेट वेट एक्स आलिम आंसर्स” सीरीज़ का मकसद हेयरस्‍टाइलिंग को आसान बनाना है, जहां हेयरस्‍टाइलिंग से जुड़े सामान्य सवालों का जवाब दिया जाएगा – जैसे प्रोडक्ट सुझाव और स्टाइलिंग तकनीकें। आलिम के विशाल अनुभव और विशेषज्ञता से दर्शकों को अपनी हेयरस्‍टाइलिंग रूटीन को बेहतर तरीके से समझने और अपनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
नई वीडियो सीरीज़ के लॉन्च पर, प्रसिद्ध हेयरस्‍टाइलिस्‍ट आलिम हाकिम ने कहा, “आज की इमेज-केन्‍द्रित दुनिया में, हर कोई अपने सबसे बेहतरीन लुक में दिखना चाहता है। हेयरस्‍टाइलिंग आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने का एक प्रभावशाली तरीका हो सकता है जिससे लोग उन पलों को पूरी तरह से जी सकें जो उनके लिए मायने रखते हैं। लेकिन बहुत से युवा हेयरस्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट्स को लेकर असमंजस में रहते हैं। ‘सेट वेट एक्स आलिम आंसर्स’ उन्‍हें सही प्रोडक्‍ट्स का चुनाव करने और बेहतरीन हेयरस्‍टाइल के बारे में समझने में मदद करता है।”

सेट वेट के ग्रूमिंग एवं स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट्स की पूरी रेंज को सभी प्रमुख ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, किराना एवं शॉप्‍स तथा सुपरमार्केट्स पर आसानी से खरीदा जा सकता है। इनमें हेयर जेल, हेयर वैक्‍स, हेयर स्‍प्रे, हेयर पाउडर, डियोडोरेन्‍ट्स और परफ्यूम्‍स शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here