Home बिजनेस ग्रीनप्लाई का कैंपेन भारत के पहले बर्ड इन्फ्लुएंसर के साथ स्वस्थ और...

ग्रीनप्लाई का कैंपेन भारत के पहले बर्ड इन्फ्लुएंसर के साथ स्वस्थ और सुरक्षित इंटीरियर्स पर देता है जोर

56 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, भारत के अग्रणी इंटीरियर ब्रांड, ने अपनी नई ब्रांड कैंपेन के तहत एक मज़ेदार और जानकारीपूर्ण विज्ञापन फिल्म लॉन्च की है। इस फिल्म में भारत के पहले ‘बर्ड इन्फ्लुएंसर’ – चतुर और मज़ाकिया तोते गुल्लू को दिखाया गया है। यह कैंपेन ग्रीनप्लाई के ‘हर ज़रूरत का रिप्लाई’ वादे को मज़बूती से प्रस्तुत करता है।
इस बार फिल्म में ग्रीनप्लाई के E-0 जीरो एमिशन प्लाईवुड की ख़ासियत को दिखाया गया है। यह प्लाईवुड न केवल टिकाऊ है, बल्कि स्वस्थ इंटीरियर्स और बेहतर हवा की गुणवत्ता का भरोसा भी देता है। इस कैम्पेन में अभिषेक बनर्जी नजर आते हैं। उनकी सहज और प्रभावशाली एक्टिंग फिल्म को और प्रासंगिक बनाती है।
ग्रीनप्लाई का यह विज्ञापन अभियान कॉंट्रैक्टर समुदाय ध्यान में रखकर बनाया गया है। तोता गुल्लू के जरिए यह संदेश रोचक और आसानी से समझने वाले अंदाज में दिया गया है।
ग्रीनप्लाई के संयुक्त प्रबंध निदेशक संध्या मित्तल ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। ग्रीनप्लाई का हर प्रोडक्ट टिकाऊ और सुरक्षित होने के साथ-साथ हर घर को स्वस्थ और सुंदर बनाने का भरोसा देता है।”
हर जगह पहुंच: डिजिटल प्लेटफॉर्म, ओटीटी, सोशल मीडिया, प्रिंट, टेलीविजन और आउटडोर विज्ञापन के माध्यम से यह कैंपेन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा। ग्रीनप्लाई का यह नया विज्ञापन दर्शकों को स्वस्थ और सुरक्षित इंटीरियर्स का महत्व समझाने के साथ एक यादगार अनुभव भी देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here