दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत की अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल और तार एवं केबल निर्माता कम्पनी आरआर काबेल ने जयपुर में अपने काबेल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के विजेताओं की घोषणा की है। स्कॉलरशिप कार्यक्रम इस उद्योग से जुडी एक अग्रणी पहल है जिसके तहत इलेक्ट्रीशियंस के 10वीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है। आरआर काबेल के शिक्षित और सशक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप् इस कार्यक्रम के लिए कम्पनी ने एक करोड़ रूपए प्रतिवर्ष की राशि आवंटित की है ताकि इन होनहार छात्रों को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
देशभर में अब तक 3000 छात्रों को दस-दस हजार रूपए की व्यक्तिगत स्कॉलरशिप के लिए चुना जा चुका है। इन होनहार छात्रों ने इस कार्यक्रम के जरिए न केवल अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त की, बल्कि इसके जरिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाया।
कंपनी ने इस उद्योग में इस तरह की पहली कोशिश करते हुए स्कॉलरशिप कार्यक्रम के दो सत्र सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और आवेदकों की एक अच्छी संख्या के साथ यह तीसरा सत्र है। देशभर से लगभग 1000 स्कॉलरशिप विजेताओं में से १0५ विजेताओं के साथ जयपुर एक असाधारण केंद्र के रूप में उभरा है। विजेताओं का जश्न जयपुर के द फर्न हैबिटैट होटल में आयोजित एक विशेष समारोह में मनाया गया। कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष कार्निवल का भी आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न खेलों और खाद्य स्टॉल के साथ बच्चों के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई थी।