Home बिजनेस एशियन पेंट्स ने ‘क्रिकेट स्कॉलरशिप’ शुरू की

एशियन पेंट्स ने ‘क्रिकेट स्कॉलरशिप’ शुरू की

119 views
0
Google search engine

दिव्या राष्ट्र, मुंबई: भारत की सबसे बड़ीपेंट और डेकॉर कंपनी, एशियन पेंट्स, ने 5 से 14 साल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर‘ नियोभारत द्वारा पेश की गयी स्कॉलरशिप’ लॉन्च की। यह पहल उनके ब्रांड के सिद्धांत – ‘हर घर खेलेगाहर घर  खिलेगा” को दर्शाती है, इससे हर घर में प्रगति और विकास के अवसर पहुंचाने के उनके गंभीर संकल्प का पता चलता है। इस नए अभियान के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली के साथ, एशियन पेंट्स का लक्ष्य माता-पिता और  बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाने और क्रिकेट स्कॉलरशिप के लिए नाम लिखवाने के लिए प्रेरित करना है।

नियोभारत क्रिकेट स्कॉलरशिप पर बात करते हुए, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ, अमित सिंगले ने कहा, “एशियन पेंट्स में हमारा लक्ष्य यही है कि हम घरों को सुंदर बनाने में लोगों की मदद करके उनके जीवन में खुशियां लाएं। नियोभारत के साथ ‘प्रगतिशील भारत’ की ‘आकांक्षाओं’ को समर्थन देकर हम इस कैटेगरी को सभी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।  नियोभारत द्वारा दी जाने वाली यह क्रिकेट स्कॉलरशिप बदलाव और आगे बढ़ने में योगदान देने के हमारे संकल्प को दर्शाती है। इस पहल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य उभरते क्रिकेटरों को ऐसी विरासत बनाने के लिए मजबूती देना है जो हर भारतीय घर की भावना को दिखाए।”

यह पहल टियर 2 और टियर 3 मार्केट में भारतीयों की उम्मीदों को मजबूत बनाने के नियोभारत के विचार का हिस्सा है। इसका उद्देश्य उभरती हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजना और उनको सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके। नियोभारत द्वारा दी जाने वाली इस क्रिकेट स्कॉलरशिप में 100 होनहार युवाओं में से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। प्रतियोगियों का मूल्यांकन दो पूर्व क्रिकेटरों द्वारा, खेल के प्रोफेशनल सेटअप में हुनर के आधार पर किया जाएगा। क्रिकेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 30जून, 2024 तक खुले हुए हैं, इसके लिए नियोभारत एशियन पेंट्स की वेबसाइट – https://neobharatcricketscholarship.in/  द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

क्रिकेट स्कॉलरशिप पर बनी यह ऐड फिल्म इस भावना को ही दिखाती है। इसकी शुरुआत बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलने की तैयारी से होती है और उनका स्वागत महान क्रिकेटर विराट कोहली करते हैं।  उनकी मौजूदगी से एक नयी उम्मीद जगती है क्योंकि वह युवा खिलाड़ियों को ‘नए भारत’ की चमक को निखारने के लिए प्रेरित करते हैं।  नियोभारत पेंट की बदलाव लाने की क्षमता के प्रतीक के रूप में, कोहली अपने पेंट ब्रश के एक स्ट्रोक से फीकी इमारत की दीवारों में जान भर देते है, जिससे शहर में एक नई ऊर्जा आ जाती है। यह ऐड फिल्म नियोभारत द्वारा दी जाने वाली क्रिकेट स्कॉलरशिप से घरों में बदलाव आने और क्रिकेट प्रतिभा में निखार को दर्शाती है तथा युवा एथलीटों के जीवन को बदलने का मौका देती है।

हमारी ऐड फिल्म, जिसके एम्बेसडर विराट कोहली हैं, नियोभारतद्वारा दी जाने वाली क्रिकेट स्कॉलरशिप के माध्यम से भारत के सपनों को पंख देने की हमारी महत्वाकांक्षा को खूबसूरती से दर्शाती है।  यह ‘हर घर खेलेगा, हर घर खिलेगा’ को हकीकत में बदलने, पूरे देश में इसका असर फैलाने, और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के नए दौर को पेश करता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here