Home एजुकेशन एनआईयू ने मेगा इंटरनल स्पोर्ट्स इवेंट “उर्जा 2024” का आयोजन

एनआईयू ने मेगा इंटरनल स्पोर्ट्स इवेंट “उर्जा 2024” का आयोजन

55 views
0
Google search engine

नोएडा,, दिव्यराष्ट्र/नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और स्टूडेंट स्पोर्ट्स काउंसिल टीम ने 19 से 21 नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित मेगा इंटरनल स्पोर्ट्स इवेंट “उर्जा 2024″ को सफलता के साथ संपन्न किया।

यह तीन दिवसीय खेल उत्सव छात्रों के जोश, प्रतिभा और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन था। कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च सेरेमनी के साथ हुई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मुकेश पराशर (रजिस्ट्रार) डॉ. टी. ए. वानी (डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट) डॉ. पी. के. तोमर (ओएसडी) और *लेफ्टिनेंट प्रतिमा पांडे (डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स) उपस्थित रहे। यह आयोजन डॉ. विक्रम सिंह (चांसलर, एनआईयू) और प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज (वाइस चांसलर, एनआईयू) के मार्गदर्शन में हुआ।

डॉ. पराशर ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उर्जा 2024” जैसे आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। यह न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में टीम भावना और सकारात्मक सोच का भी विकास करता है।

19 नवंबर को सुबह 11 बजे हुई ओपनिंग सेरेमनी ने पूरे आयोजन का जोश बढ़ा दिया।
स्कूलों, जिनमें निम्स भी शामिल है, के छात्रों ने 11 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, टग ऑफ वॉर, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम और एथलेटिक्स शामिल थे।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी* ने मेगा स्पोर्ट्स इवेंट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।
स्कूल ऑफ साइंसेज ने रनर-अप का खिताब हासिल किया।

आयोजन का समापन 21 नवंबर को एक भव्य समारोह के साथ हुआ। लेफ्टिनेंट प्रतिमा पांडे ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए बधाई दी। आयोजन समिति, रेफरी और वॉलंटियर्स को उनके बेहतरीन समन्वय और समर्पण के लिए विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
एनआईयू की यह पहल छात्रों में खेलों के प्रति रुचि और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। “उर्जा 2024” के अद्भुत अनुभव ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here