Home बिजनेस क्रिस हेम्‍सवर्थ ने ट्रांसफॉर्मर्स वन में नन्‍हें ऑप्टिमस प्राइम को अपनी आवाज...

क्रिस हेम्‍सवर्थ ने ट्रांसफॉर्मर्स वन में नन्‍हें ऑप्टिमस प्राइम को अपनी आवाज देने के बारे में बताया

64 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: फैंस यह जानने के लिये रोमांचित हैं कि इस मशहूर फ्रैंचाइज़ का दिलचस्‍प प्रीक्‍वल कैसे बदलेगा। उन्‍हें ट्रांसफॉर्मर्स की कहानी के सबसे हालिया अध्‍याय के रिलीज होने का उत्‍सुकता से इंतजार है। क्रिस हेम्‍सवर्थ को स्‍क्रीन पर उनकी शानदार शख्सियत और दमदार परफॉर्मेंसेस के लिये जाना जाता है और उन्‍होंने रोमांचक तरीके से इसमें भी कदम रखा है। हेम्‍सवर्थ ने ऑप्टिमस प्राइम की भूमिका निभाई है और उन्‍हें इस किरदार की ऐतिहासिक विरासत तथा अपने अनोखे अंदाज़ के बीच संतुलन लाना है। इसके बारे में उनका कहना है-

हेम्‍सवर्थ का कहना है कि उन्‍होंने गर्व से यह काम किया है। ‘‘ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइज़ का हिस्‍सा बनना शानदार लग रहा है। अपने कई दोस्‍तों की तरह मैं ट्रांसफॉर्मर्स से खेलते हुए और उनके कार्टून देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। बाद में मुझे इन फिल्‍मों से बहुत प्‍यार हो गया। इसमें शामिल हो जाना ही बेहतरीन है और ऑप्टिमस को अपनी आवाज देने का रोमांच ही अलग है। लेकिन पीटर कुलेन ने मुझसे और भी मेहनत करवाई है। मैंने उन्‍हें सुना और मैं उनके काम को सम्‍मान देना चाहता थालेकिन उनके ऑप्टिमस प्राइम को सब-कुछ पता है, वह ताकतवर और बुजुर्ग है। ओरियॉन ज्‍यादा सहज है। आवाज के पिच और अलग रिदम को खोजना एक मजेदार रचनात्‍मक सफर के जैसा रहा।’’

 रोबोट्स को जन्‍म से ही लड़ाइयों के लिये तैयार दिखातींलाइव-एक्‍शन वाली ट्रांसफॉर्मर्स मूवीज़ से उलट ट्रांसफॉर्मर्स वन की कहानी में एक ताजगी हैजो किरदारों के बदलाव का सफर दिखाती है। इस फिल्‍म में ओरियॉन पैक्‍स और डी516 के बीच गहरी दोस्‍ती का रिश्‍ता है और उन घटनाओं पर रोशनी डाली गई हैजिनके कारण आखिरकार दोनों में टकराव होता है। इस फिल्‍म का वॉइस कास्‍ट भी कमाल का हैजिसमें क्रिस हेम्‍सवर्थब्रायन टाइरी हेनरी और स्‍कारलेट जोहानसन शामिल हैं। इसके शानदार कलाकारों में कीगन-मिशेल कीस्‍टीव बस्‍केमीलॉरेंस फिशबर्न और जॉन हैम भी शामिल हैंजो ट्रांसफॉर्मर्स के प्रशंसकों को नये रोमांच का अनुभव देने का वादा कर रहे हैं। यह फिल्‍म भारत के थियेटर्स में 20 सितंबर, 2024 को आ रही है। अंग्रेजी और हिन्‍दी में यह 2डी, 3डी, 4डी और आईमैक्‍स (3डी) पर उपलब्‍ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here