Home स्पोर्ट्स नीता अंबानी ने ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों का किया सम्मान

नीता अंबानी ने ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों का किया सम्मान

74 views
0
Google search engine

– ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम के तहत एंटीलिया में जुटे देश के खिलाड़ी

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने रविवार शाम को ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस खास अवसर पर लगभग 140 एथलीट, जो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके हैं, नीता अंबानी के निमंत्रण पर मुंबई स्थित उनके आवास ‘एंटीलिया’ में एकत्र हुए।

इस आयोजन को ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ नाम दिया गया, जिसमें कई नामचीन कोच और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। यह पहली बार था जब देश के ओलंपियन और पैरालिंपियन एक ही मंच पर साथ आए। समारोह में बोलते हुए नीता अंबानी ने कहा, “आज की शाम हमारे लिए बेहद खास है। पहली बार हमारे ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ी एक साथ एक मंच पर आए हैं। हमें उन पर गर्व है, और आज का यह आयोजन उनके प्रति हमारे सम्मान और प्रेम को दर्शाने का अवसर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here