दिव्यराष्ट्र, चेन्नई: रोड पर जबर्दस्त मौजूदगी एवं प्रीमियम फीचर्स के साथ अक्टूबर, 2024 में निसान मोटर इंडिया द्वारा लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट अब वैश्विक स्तर पर लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजारों में अपने कदम बढ़ा रही है। निसान मोटर इंडिया ने एलएटीएएम क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों के लिए जनवरी, 2025 के आखिर में नई निसान मैग्नाइट की करीब 2,900 यूनिट्स की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाई। इस शिपमेंट को चेन्नई के कामराजर पोर्ट से रवाना किया गया। यह कदम निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति को रेखांकित करता है। इससे वैश्विक स्तर पर उपस्थिति को विस्तार देने और भारत को निर्यात के लिए एक ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में निसान मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता भी दिखाई देती है।
फरवरी, 2025 में निसान मोटर इंडिया पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीकाके बाजारों और एलएटीएएम व एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा बाजारों में नई निसान मैग्नाइट की 7,100 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात करेगी। फरवरी के अंत तक कंपनी नई निसान मैग्नाइट के एलएचडी वर्जन की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स का निर्यात कर देगी।
इस उपलब्धि को लेकर निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘निसान मोटर इंडिया न केवल घरेलू बाजार में अपना परिचालन एवं अपनी पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि निर्यात बाजार पर भी फोकस कर रही है। पिछले साल घोषित की गई अपनी निर्यात योजनाओं के अनुरूप बढ़ते हुए हमें लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजारों में नई निसान मैग्नाइट का निर्यात शुरू करने की खुशी है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि है औरहम इन क्षेत्रों में नए ग्राहकों को सेवा देने के लिए तत्पर हैं। नई निसान मैग्नाइट भारत एवं वैश्विक बाजार, दोनों जगहों पर हमारी सफलता में अहम भागीदार रही है और हमें भरोसा है कि भारत में निर्मित यह कार निर्यात बाजार में हमारे विकास को और गति देगी।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, ‘नई निसान मैग्नाइट के लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन के निर्यात की शुरुआत हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह हमारी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति के अनुरूप है। मैग्नाइट जापानी इंजीनियरिंग और स्थानीय विशेषज्ञता के मेल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इससे हमारे ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन को मजबूती मिली है। साथ ही विश्व स्तरीय इनोवेशन, सुरक्षा एवं वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ मूल्य प्रदान करने के हमारे लक्ष्य को भी इससे ताकत मिली है। यह निसान के लिए प्रमुख मैन्यूफैक्चरिंग एवं निर्यात हब के रूप में भारत के बढ़ते महत्व को भी दिखाता है। निसान भारत में अपने परिचालन के साथ-साथ अपने डीलर्स, पार्टनर्स और ग्राहकों को लेकर प्रतिबद्ध है। हम पिछले साल निसान एक्स-ट्रेल 4thजनरेशन और नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के समय घोषित अपनी योजना के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं।’