Home एंटरटेनमेंट पेड्रो पास्कल को ‘ग्‍लैडिएटर II’ फिल्म निर्देशक रिडली स्कॉट के साथ काम...

पेड्रो पास्कल को ‘ग्‍लैडिएटर II’ फिल्म निर्देशक रिडली स्कॉट के साथ काम करने का मौका मिला

52 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: पेड्रो पास्कल कई दमदार भूमिकायें निभाने के लिए मशहूर हैं और अब उन्हें बेहद चर्चित फिल्म निर्देशक रिडली स्कॉट के साथ काम करने का मौका मिला है। यह उनके लिए एक किसी सपने के सच होने जैसा है। पास्‍कल मुश्किल से मुश्किल किरदार में भी इमोशनल टच लाने में माहिर हैं और इस बार वह ग्‍लैडिएटर II में एकैशियस का किरदार निभा रहे हैं। यह किरदार काफी जटिल है और इसके मन में बहुत सारी उलझनें हैं। पास्कल अपनी अदाकारी से इस किरदार को बहुत ही खूबसूरती से पेश कर रहे हैं। पास्कल को ग्लैडिएटर फिल्म बहुत पसंद है और वह इस फिल्म के सीक्‍वल में काम करके खुश हैं। वे इस फिल्म में एक नई जान फूंकना चाहते हैं। ग्‍लैडिएटर की दुनिया में कदम रखने के बारे में पास्‍कल ने कहा । यह फिल्‍म भारत के सिनेमाघरों में 15 नवंबर को अंग्रेजीहिन्‍दीतमिल और तेलुगू में 4Dx तथा आईमैक्‍स में रिलीज हो गई है ।

जाने-माने निर्देशक रिडली स्‍कॉट लेकर आ रहे हैं ग्‍लैडिएटर II, जिसमें प्राचीन रोम की ताकत, बदला और किस्‍मत दिखाने वाली भयानक दुनिया लौटेगी। नायक मैक्जिमस की दुखद मौत के सालों बाद लुसियस (पॉल मेस्‍कल) खुद को क्रूरता से भरे कोलोजि़यम में पाता है, क्‍योंकि उसका घर उन अत्‍याचारी शासकों के कब्‍जे में है, जिनके डर से पूरा रोम कांप रहा है। लुसियस की आत्‍मा जल रही है और उसे साम्राज्‍य के भाग्‍य में संतुलन लाना है। ताकत को चुनौती देने के लिये वह अपने अतीत में जाएगा और उसे वह सम्‍मान लेकर लौटना है, जो रोम और उसके लोगों को चाहिये। कहानी जारी है और इस बार की कहानी पहले से कहीं ज्‍यादा दमदार, खून-खराबे से भरपूर तथा एपिक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here