दिव्यराष्ट्र, नोएडा: वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआती 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर, 2024) में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू^ 8% बढ़कर 34,106 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन अवधि में निवेश आय के अतिरिक्त कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14% बढ़कर 20,906 करोड़ रुपये रहा।
चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Axis Max Life/ the Company) का न्यू बिजनेस प्रीमियम (इंडीविजुअल व ग्रुप) 16% बढ़कर 8,091 करोड़ रुपये और इंडीविजुअल एडजस्टेड फर्स्ट ईयर प्रीमियम 25% बढ़कर 5,352 करोड़ रुपये रहा, जिससे निजी क्षेत्र के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 41 आधार अंक बढ़कर 9.3% हो गई। इस दौरान नई रिटेल पॉलिसियों की संख्या 19% बढ़ी। साथ ही, रिन्यूअल प्रीमियम 12% बढ़कर 13,269 करोड़ रुपये रहा, जिससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ग्रॉस रिटन प्रीमियम 14% बढ़कर 21,360 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अतिरिक्त तीसरी तिमाही में सरेंडर रेगुलेशन के प्रभाव के बावजूद समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के वीएनबी में 9% की वृद्धि दर्ज की गई।
एक्सिस मैक्स लाइफ के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में एक्सिस मैक्स लाइफ ने प्राइवेट इंडस्ट्री के 19% और पूरी इंडस्ट्री के 14% की वृद्धि की तुलना में 25% की इंडीविजुअल एडजस्टेड एफवाईपी ग्रोथ के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 41 आधार अंकों की वृद्धि दर्ज की है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में हमारे मजबूत प्रदर्शन से प्रोप्रिएटरी चैनल्स का विस्तार करने, साझेदारियों को मजबूत करने और नए कस्टमर सेगमेंट में कदम रखने की हमारी रणनीतिक प्रतिबद्धता दिखाई देती है। केंद्रित निवेश और मजबूत निष्पादन के दम पर हम सभी चैनल्स में निरंतर विकास कर रहे हैं।