Home एंटरटेनमेंट नेहा हरसोरा की बहन येशा हरसोरा निभाएंगी स्टार प्लस के शो ‘पॉकेट...

नेहा हरसोरा की बहन येशा हरसोरा निभाएंगी स्टार प्लस के शो ‘पॉकेट में आसमान’ में अहम रोल

64 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस अपने नए शो ‘पॉकेट में आसमान’ के जरिए दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक कहानी पेश कर रहा है। ये शो रानी के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे निभा रही हैं अभिका मलाकर। रानी एक युवा गर्भवती मां हैं, जो प्यार, करियर और मां बनने के बीच फंसी हुई हैं। रानी की ज़िंदगी एक अहम मोड़ पर आ जाती है जब उनके पति दिग्विजय (फरमान हैदर) उनसे यह फैसला करने को कहते हैं कि क्या वह अपने करियर को अपनाएंगी या बच्चे को पालने में पूरी तरह से समर्पित हो जाएंगी। लेकिन रानी किसी भी तरह से समझौता करने को तैयार नहीं होती और यह साबित करने का फैसला करती है कि करियर की सफलता और व्यक्तिगत खुशी के बीच संतुलन बनाना मुमकिन है। रानी की यह यात्रा दर्शकों के दिलों को छूने वाली है और यह उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, जो अपनी ज़िंदगी में दोनों को संतुलित करने की कोशिश करती हैं।

‘पॉकेट में आसमान’ शो की रोमांचक कास्ट में अब येशा हरसोरा का भी नाम जुड़ गया है, जो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में अपनी भूमिका से मशहूर हैं। जैसे उनकी बहन नेहा हरसोरा ने ‘उड़ने की आशा’ में सईली का किरदार निभाया है, वैसे ही येशा भी इस शो में अपने नए किरदार से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली हैं। हालांकि येशा के किरदार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि उनका किरदार कहानी में नया ड्रामा और सस्पेंस लाएगा। येशा का इस शो में आना एक नई लहर लेकर आएगा और दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प मोड़ साबित होगा।

फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि येशा हरसोरा का किरदार ‘पॉकेट में आसमान’ में कैसे सामने आएगा और ये कहानी पर क्या असर डालेगा। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली येशा का शो में होना, कहानी को और भी मजेदार और रोमांचक बना देगा। येशा का किरदार रानी और दिग्विजय की दुनिया में जो नया मोड़ लाएगा, उसे देखने के लिए सभी को इंतजार है। उनका रोल शो में एक बड़ा ट्विस्ट ला सकता है, और यह दर्शकों के लिए एक खास पल होगा।

बॉयहुड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, पॉकेट में आसमान 30 जनवरी से रात 11 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here