जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ अपेक्स विश्वविद्यालय जयपुर परिसर में रूद्र शिवम् डेयरी एवं एग्री रिसर्च प्रा.लि. और अपेक्स विश्वविद्यालय के बीच कृषि रिसर्च के लिए एमओयू किया गया । रूद्र शिवम् डेयरी के निदेशक सुरेन्द्र अवाना ने बताया कि एमओयू करने के दौरान अपेक्स विश्वविद्यालय के डा.खेमराज चौधरी प्रो.चांसलर, प्रो.डा.सोमदेव शंताशु कुलपति, प्रो.डा.पंकज कुमार शर्मा कुल सचिव, प्रो.डा.अशोक कुमार गुप्ता निदेशक उपस्थित रहे । अवाना ने बताया कि अपेक्स विश्वविद्यालय के आग्रह पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कृषि अनुसन्धान के लिए इंटीग्रेटेड फ़ार्मिंग सिस्टम यानी एकीकृत कृषि प्रणाली तथा जैविक खेती,कृषि उत्पाद प्रसंस्करण,डेयरी उत्पाद प्रसंस्करण,जैविक खाद उत्पादन तथा कृषि शिक्षा के आदान प्रदान के लिए रूद्र शिवम् डेयरी एवं एग्री रिसर्च प्रा.लि. से एमओयू किया गया ।