
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: मीशो मॉल और मैरिको का गठबंधन मीशो प्लेटफॉर्म पर पर्सनल केयर एवं वैलनेस ब्रांड्स का संग्रह बढ़ाएगा। इस गठबंधन के बाद मैरिको के भरोसेमंद ब्रांड, जैसे पैराशूट एडवांस्ड, पैराशूट एडवांस्ड बेबी, लिवॉन, काया, बायो ऑयल और सेट वेट टियर 2 एवं अन्य शहरों में मीशो के बड़े ग्राहक वर्ग को उपलब्ध हो गए हैं। यह गठबंधन भारत में परिवारों के लिए उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने के मीशो और मैरिको के उद्देश्य के अनुरूप है। मीशो मॉल पर मैरिको के इस पोर्टफोलियो ने पर्सनल केयर, हैल्थ एवं वैलनेस सहित मुख्य श्रेणियों को मजबूत बनाया है।
मीशो मॉल पर मैरिको के लॉन्च के एक महीने के अंदर ही हेयर सीरम, हेयर ऑयल और डेली ग्रूमिंग के उत्पादों को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लखनऊ, कोच्चि, सूरत और गुवाहाटी जैसे क्षेत्रों में इनकी काफी ज्यादा मांग है। मीशो मॉल के ज्यादातर ग्राहक टियर 2$ क्षेत्रों से हैं, जिससे इन छोटे शहरों में किफायती उत्पादों की बढ़ती मांग प्रदर्शित होती है।
मीशो द्वारा और ज्यादा ब्रांड्स को शामिल करके अपने उत्पाद संग्रह का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अंतर्गत मीशो पर किफायती स्मॉल पैक और क्योरेटेड काम्बो पेश करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। टियर 2$ शहरों में अपनी मजबूत पहुँच के साथ मीशो का उद्देश्य भारत में लगातार विस्तार करना और किफायती उत्पाद खरीदने वाले परिवारों के साथ गहरा संबंध स्थापित करना है।