Home एजुकेशन जेईसीआरसी के नए सत्र की शानदार शुरुआत: बिट्स पिलानी के साथ हुआ कोलैबोरेशन

जेईसीआरसी के नए सत्र की शानदार शुरुआत: बिट्स पिलानी के साथ हुआ कोलैबोरेशन

35 views
0
Google search engine

छात्रों को रिसर्च और इन्नोवेशन के क्षेत्र में मिलेंगे बेहतरीन अवसर

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी  के  नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी हैं, और इसी के साथ यूनिवर्सिटी  ने बिट्स पिलानी के साथ कोलैबोरेशन किया है, जो की अपने आप में गर्व की बात है और इस कोलैबोरेशन के तहत, जेईसीआरसी के छात्रों को बिट्स पिलानी में एक सेमेस्टर या एक पूरा साल पढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही विद्यार्थियों को रिसर्च प्रोजेक्ट्स में भी लाभ मिलेगा |

बिट्स पिलानी में पढ़ाई के दौरान, छात्रों को वहां की सभी सुविधाएँ मिलेंगी, जैसे कि पुस्तकालय, शोध सुविधाएँ, और छात्रावास। हर साल दिसंबर और मई में इस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा सकेगा, और चुने गए छात्रों को बिट्स पिलानी में पढ़ाई और शोध करने का मौका मिलेगा।

इस  कोलैबोरेशन के माध्यम से दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और शोध कार्यों में सहयोग मिलेगा, जेईसीआरसी के छात्रों को बिट्स पिलानी में प्रोजेक्ट करने का अवसर मिलेगा साथ ही भविष्य में बिट्स पिलानी में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन का मौका भी मिलेगा |

यह साझेदारी जेईसीआरसी की शैक्षणिक उत्कृष्टता को और भी मजबूत बनाएगी।जेईसीआरसी विश्वविद्यालय पहले से ही शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाता  आया है। विश्वविद्यालय ने 1192 स्कोपस इंडेक्स्ड शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, जिनके 22485 उद्धरण हैं। इसके अलावा, जेईसीआरसी का एच-इंडेक्स 72 और आई-10 इंडेक्स 451 है, जो की शोध के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने कहां की यह कोलैबोरेशन हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा और शोध के मौके देगी, और हमारे शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए भी नए अवसर लाएगी। इसके साथ ही, इस सहयोग से हमें समाज के विकास में भी योगदान देने का मौका मिलेगा। हम मिलकर ऐसी परियोजनाओं पर काम करेंगे जो न सिर्फ हमारे संस्थानों को, बल्कि समाज को भी बेहतर बनाएंगी।

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर (इंडस्ट्री इंटरफेस ) मनीष जैन  ने कहाँ की ये कोलैबोरेशन एक गर्व की बात हैं और इस नए सहयोग से हम  समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव की आशा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here