गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए जयपुर वासियों के साथ प्रशासन भी सक्रिय है विधानसभा भवन, स्टेच्यू सर्किल हो या कोई भी सरकारी भवन सब जगमग रोशनी से चमक रहे है वहीं घर घर तिरंगा भी फहराने की तैयारी है। गुलाबी नगरी के सभी प्रमुख मार्गों पर आम जन के लिए तिरंगा उपलब्ध है।
इस दृश्य को कैमरे में संवारा है दिव्यराष्ट्र के छायाकार दिलीप सिंह ने।