Home न्यूज़ भारतीय किसान संघ जयपुर ज़िला कार्यकारिणी गठित

भारतीय किसान संघ जयपुर ज़िला कार्यकारिणी गठित

120 views
0
Google search engine

-राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण यादव मंत्री बने
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। भारतीय किसान संघ की बैठक रविवार को भारतीय विद्या निकेतन स्कूल रामपुरा डाबड़ी में आयोजित की गई ।इसमें जयपुर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चंदेल ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर ने कहा है कि किसानों को अपना भविष्य स्वयं को तय करना होगा क्योंकि किसान का भविष्य नेता तय नहीं करेंगे । हमें ही अपनी समस्याओं की आवाज़ उठानी होगी। प्रांत महामंत्री डा साँवरमल सोलेट ने कहा कि किसानों को ग्राम समितियों की नियमित बैठक करनी चाहिए ।गांवों की समस्याओं का निपटारा गाँव में ही करना होगा ।पटवारी , ग्राम सेवकों के चंगुल से किसानों को बचाना है । गाँव में आज युवा भ्रमित होकर नशे का आदी होते जा रहे है उसका निदान हमें गाँव समितियों में बैठकर करना होगा। इसके पूर्व जयपुर ज़िले की कार्यकारिणी का गठन किया गया । इसमें जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मंत्री
लक्ष्मी नारायण यादव को बनाया गया। कार्यकारिणी में बगरंगलाल शर्मा तिलपट्टी, तेजाराम सोढ, जगदीश गेना, रामनिवास शर्मा , हरफूल निठालवाल, भगवान बिजारणिया, बोदूराम निठारवाल, बनवारी योगी , ओमप्रकाश लंबा , गोपाल बुनकर ,ओम प्रकाश शर्मा , कानाराम दादरवाल, मुकेश शर्मा , यशोदा मीणा , यमुना दत्त शर्मा , माम राज , हनुमान, गोपाल ,रामेश्वर को स्थान दिया गया है। इनके कार्यों का विभाजन बाद में
किया जाएगा । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष छोगाराम सैनी, प्रांत अध्यक्ष कालूराम बाँगड़ा , प्रांत युवा प्रमुख गोपाल सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री करण सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here