Home न्यूज़ जयपुर स्थापना दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ

जयपुर स्थापना दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ

28 views
0
Google search engine

जयपुर शहर की संस्कृति और सभ्यता की दिखेगी झलक – महापौर कुसुम यादव

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/नगर निगम हेरिटेज की ओर से अपनी सांस्कृतिक, हेरिटेज, वास्तु कला, परंपरा और ऐतिहासिक विरासत में दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखने वाले जयपुर शहर के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया।
महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस के समारोह की शुरुआत शुक्रवार सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन के साथ शुरू हो गई है। इसके बाद गंगापोल स्थित गणेश जी की प्रतिमा का पूजन किया गया । हेरिटेज महापौर ने बताया कि इस बार समारोह के अंतर्गत राजस्थानी रीति रिवाज और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कई आयोजन किए जाएंगे। शहरवासी समारोह के अंतर्गत जयपुर की विरासत को नजदीक से झलक देख पाएंगे। इस बार होने वाले कार्यक्रम में राजस्थानी कार्यक्रम, सूफी कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक, कत्थक नृत्य और बॉक्स क्रिकेट को भी शामिल किया गया है।मोतीडूंगरी मंदिर में पूजन के दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने परकोटे में अपने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए महापौर कुसुम यादव को बधाई दी। सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस समारोह को शुरू कराने का श्रेय पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. भंवर लाल शर्मा को जाता है। पूर्व मंत्री भंवर लाल शर्मा ने सदैव जयपुर की विरासत को संजोने का कार्य किया। आज महापौर कुसुम यादव ने जयपुर समारोह का आयोजन का शुभारंभ किया। इसके लिए सभी को बधाई देती हूं। वहीं समारोह के अंतर्गत शहर के आराध्य श्री गोविंददेव जी मंदिर में कत्थक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, पूर्व सांसद राम चरण बोहरा, भाजपा नेता रवि नैय्यर, चन्द्र मोहन बटवाडा, अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

हेरिटेज वॉक में दिया स्वच्छता का संदेश

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि इस बार पर्यटक और स्थानीय लोगों को जयपुर शहर के हेरिटेज से परिचय कराने के लिए हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया। हेरिटेज वॉक सायं छह बजे चांदपोल हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हवामहल तक गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस दौरान विधायक बाल मुकुंद आचार्य, विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा सहित निगम के अधिकारी, स्वच्छता प्रहरी मौजूद रहे।

जल महल की पाल पर होगी सांस्कृतिक संध्या

महापौर कुसुम यादव ने बताया कि वहीं 21 अक्टूबर को शहरवासियों को समारोह के अंतर्गत जल महल की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक देखने को मिलेगी। 22 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर कव्वाली कार्यक्रम किया जाएगा। 26 अक्तूबर को जय क्लब में बॉक्स क्रिकेट भी खेला जाएगा। इसके अलावा तीन नवंबर को स्टेच्यू सर्कल पर सवाई जय सिंह जयंती मनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here