भारत की अग्रणी टायर कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज को हाल ही में कोलकाता में आयोजित छठे इण्डियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स-2024 में उनके जल संरक्षण प्रयासों के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। ज्यूरी ने स्वच्छ जल और स्वच्छता श्रेणी में, जेके टायर की जल संरक्षण परियोजना को निर्विवाद विजेता के रूप पाया। पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनन्द बोस ने यह अवॉर्ड जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रमुख आई आर एवं सीएसआर श्री बी.एस.डागर को प्रदान किया।
अपनी सीएसआर पहल के एक हिस्से के रूप में, जेके टायर ने अपनी निर्माण इकाइयों से सटे गांवों में कई जल संरक्षण पहल शुरू की है, जिससे स्थानीय लोगों को जल आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया गया है। कम्पनी ने पिछले पांच वर्षों में सफलतापूर्वक 100 से अधिक जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया, जिससे समुदाय के उपभोग के लिए अधिक जल स्रोत उपलब्ध हुए। इन प्रयासों से जल संरक्षण उपायों के माध्यम से 2,00,000 से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण लाभ हुआ है।
उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “हमारी सीएसआर पहल महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित हाशिए पर रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर जोर देती है, यह सुनिश्चित करती है कि हमारे प्रयास सफल हों। उन्होंने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जल संरक्षण पहल लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रही है, जिससे सामुदायिक समृद्धि में योगदान मिला है। यह सम्मान टिकाऊ प्रथाओं और सामुदायिक कल्याण के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं हमारे प्रयासों को पहचानने और पुष्टि करने के लिए इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड्स का मकसद सामाजिक परिवर्तन और उत्थान के साथ जुड़ी गतिविधियों के लिए भारत भर में कॉर्पोरेट संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओज) और कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा सोश्यल इम्पैक्ट इनिशिटिव को पहचानना और सेलिब्रेट करता है। गौरतलब है कि भारत में आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड्स राष्ट्रीय स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक और सीएसआर अवॉड्स में से एक है और इसे ज्ञान और एसेसमेंट पार्टनर के रूप में परामर्शदाताओं के सहयोग से प्रदान किया जाता है।