Home बिजनेस गुनेबो ने फिजिकल सिक्योरिटी उत्पाद प्रदर्शित

गुनेबो ने फिजिकल सिक्योरिटी उत्पाद प्रदर्शित

40 views
0
Google search engine

फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड गुनेबो ने 23 से 25 नवंबर तक सीतापुरा, जयपुर में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित इंडिया सिल्वर ज्वेलरी शो 2024 में सफलतापूर्वक भाग लिया। इस एग्जीबिशन के माध्यम से गुनेबो सेफ स्टोरेज को अपने बीआईएस सर्टिफाइड (भारतीय मानक ब्यूरो) फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस जैसे कि सेफ्स, स्ट्रॉन्ग रूम डोर, वॉल्ट्स, हाई सिक्योरिटी लॉक्स आदि प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने का मौका मिला, जो की विशेष तौर पर ज्वेलर्स के लिए बनाए गए हैं।

इंडिया सिल्वर ज्वेलरी शो में भाग लेने पर अनिर्बान मुखुति, हेड मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एशिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा,“हमें इंडिया सिल्वर ज्वेलरी एग्जीबिशन में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है। जयपुर भारत के उभरते हुए ज्वेलरी बाजारों में से एक है, और इस तरह की प्रदर्शनी हमें अपने ग्राहकों से जुड़ने और उन्हें हमारे ब्रांड्स स्टीलएज और चबसेफ्स के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सुरक्षा उत्पादों के बारे में जागरूक करने में मदद करती है। हमारी 250 से अधिक वर्षों की विरासत, दुनियाभर का अनुभव और इस इंडस्ट्री में हमारी विशेषता हमें ग्राहकों की बढ़ती सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाती है। हम उच्च गुणवत्ता वाले सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखेंगे और जल्द ही राजस्थान के अन्य प्रमुख शहरों में भी बड़े पैमाने पर भाग लेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here