दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने महिलाओं द्वारा संचालित एक नया डिजिटल सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन चैनल वुमेन इन इंश्योरेंस (विन) लॉन्च किया है जीवन बीमा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के उद्देश्य से, विन चैनल युवा, डिजिटल रूप से जानकार जेन जेड महिलाओं को अपनी सेल्स टीम में शामिल करेगा फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए युवाओं को जीवन बीमा के बारे में बताने के नए तरीके खोज रही है। कंपनी अपने विन सेल्सश चैनल के माध्यम से डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाना चाहती है।
फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ श्री आलोक रूंगटा कहते हैं विन डिजिटल सेल्सु चैनल ने जीवन बीमा उद्योग में बदलाव लाने के लिए सभी महिलाओं को शामिल करने का नजरिया अपनाया है महिला लीडर्स द्वारा संचालित और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को शामिल करने वाला, यह चैनल पारंपरिक भर्ती मॉडल से अलग है इसका उद्देश्य बाधाओं को तोड़ते हुए अगली पीढ़ी की महिला लीडर्स को तैयार करके जीवन बीमा में क्रांति लाना है हमारा लक्ष्य अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का फायदा उठाकर नए युग का मीडिया बनाना है इस सेल्स चैनल के साथ, हम अपने नए कमर्चारियों के साथ स्थायी साझेदारी बनाने और बीमा क्षेत्र में एक बेहतर कॅरियर बनाने में उनका सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं यह नजरिया न केवल युवा महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाता है बल्कि हमारे संगठन के भीतर पीढ़ीगत विविधता को भी बढ़ावा देता है अंततः हमारे ग्राहकों के लिए आजीवन भागीदार के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।
गैर-मेट्रो शहरों में एमबीए कॉलेजों से युवा प्रतिभाओं तक पहुंच बनाकर, चैनल द्वारा खास कैंपस से कॉर्पाेरेट प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और भर्ती होने वाले कर्मचारियों को जीवन बीमा उद्योग का व्यापक ज्ञान भी दिया जाएगा इसके अलावा इस चैनल ने युवा जेन जेड महिला क्रिएटर्स की एक टीम का भी फायदा उठाया है इसमें प्रत्येक क्रिएटर ग्राहकों की ज़रूरतों को समझने, व्यावहारिक प्रोडक्ट मार्गदर्शन देने और कंपनी की डिजिटल पहुंच को और मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहा है ये युवा महिला लीडर्स बाद में सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का फायदा उठाकर ऐसी सामग्री तैयार करेंगी जिसका उद्देश्य जीवन बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस बिक्री चैनल के शुभारंभ के साथ फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ने युवा महिला लीडर्स को जीवन बीमा उद्योग के बदलाव का नेतृत्व करने के लिए सशक्त किया है साथ ही इससे बीमा कंपनी की डिजिटल उपस्थिति बढ़ेगी और इसकी वितरण मौजूदगी का भी विस्तानर होगा।