Home Automobile news इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर ने अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा...

इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर ने अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा 15.6 इंच का ‘ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले’

122 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने जल्द लॉन्च होने वाले भारत के पहले इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल[सीयूवी] एमजी विंडसर का एक नया टीज़र जारी किया है। इस नए वीडियो में विंडसर के 15.6 इंच के शानदार ‘ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले’ को दिखाया गया है। एमजी विंडसर का यह विशाल डिस्प्ले इस सेगमेंट में एक अलग बेंचमार्क स्थापित करता है।

इस विशाल स्क्रीन साइज़ की मदद से यात्री आसानी से नेविगेट कर सकते हैं, एंटरटेनमेंट का मजा उठा सकते हैं, साथ ही आसानी से वाहन की सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। एमजी विंडसर की 15.6 इंच की टचस्क्रीन को आपके कार चलाने के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार खड़ी हो, तब यह टचस्क्रीन आपके कार में बैठने के अनुभव को और भी बेहतरीन बनाते हुए, इस कार को एक एंटरटेनमेंट, गेमिंग और लर्निंग हब में बदल देता है।

15.6 इंच का यह ‘ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले’ केबिन को और भी खूबसूरत बनाते हुए कार को लग्जरी लुक प्रदान करता है, जिससे इसके साथ आपका हर सफर और भी मजेदार बन जाता है। कार की यह टचस्क्रीन विंडसर के खूबसूरत डिजाइन से पूरी तरह से मेल खाता है। कार का यह लुक भारतीय ग्राहकों को प्रीमियमनेस, स्टाइल और कंफर्ट का बेजोड़ संगम प्रदान करता है।

यह नई एमजी विंडसर ब्रिटेन के प्रतिष्ठित विंडसर कैसल से प्रेरित है। वास्तुशिल्प का यह बेजोड़ नमूना ब्रिटेन की शाही विरासत का प्रतीक भी है। एमजी विंडसर इस पुराने कैसल की तरह ही बेहतरीन शिल्प कौशल और उत्कृष्टता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। दुनिया के सबसे बड़े आवासीय महल की तरह, एमजी विंडसर को बेहद खूबसूरती और डिटेलिंग के साथ तैयार किया गया है। इस कार को देखकर विंडसर कैसल के जैसी शानो शौकत का अनुभव होता है।

भारत की बात करें, तो यहां रोड नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ सीयूवी की उपयोगिता तेजी से बढ़ रही है। भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी होने के नाते, विंडसर एयरोडायनामिक डिज़ाइन और विशाल इंटीरियर काएक बेहतरीन संगम पेश करती है। इसी यही खूबियां इसे रोज़मर्रा के उपयोग के लिए एक आदर्श कार बनाती हैं। यह वास्तव में एक बहुउपयोगी कार है। आपका परिवार चाहें रोजमर्रा के सफर पर निकला हो या फिर वीकेंड की छुट्टियों पर,यह कार हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि आपका परिवार हमेशा पूरे आराम के साथ सफर कर सके। इस कार का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस गड्ढों, स्पीड ब्रेकर और ऊबड़-खाबड़ सतहों पर बेहतर कंट्रोल देता है। इसकी यही खूबियों आपको एक स्मूथ और ज्यादा कंफर्टेबल ड्राइव प्रदान करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here