Home बिजनेस फ्लिपकार्ट ने ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ इवेंट शुरू किया

फ्लिपकार्ट ने ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ इवेंट शुरू किया

38 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज अपने प्रमुख सेल इवेंट क्राफ्टेड बाय भारत’ के आठवें संस्करण का एलान किया। फ्लिपकार्ट समर्थ की पहल के अंतर्गत इस सेल इवेंट का आयोजन भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। यह आयोजन भारत की जीवंत संस्कृति एवं समृद्ध विरासत को समर्पित हैजिसमें देशभर से सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित ब्रांड्स के 25,000 से ज्यादा उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाते हुए इस सेल इवेंट में वुडन आर्टमेटल-कास्टिंग आर्ट और पारंपरिक फर्नीचर जैसी 100 से ज्यादा पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगाजिससे खरीदारी का एक ऐसा अनूठा अनुभव मिलेगाजिसमें भारतीय कारीगरों की रचनात्मकता और शिल्पकारी की झलक दिखाई देगी।

फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम से जुड़े 100 से ज्यादा सेलर्स एवं कारीगर इस इवेंट में हिस्सा लेंगे और फर्नीचरफर्नीशिंग और हाउसहोल्ड आइटम्स समेत विभिन्न होम एंड किचन प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेंगे। इस इवेंट के दौरान महिलाओंसरकारी निकायों एवं एनजीओ से संबद्धएलजीबीटीक्यूएवं ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों के लिए समर्पित स्टोरफ्रंट होगाजो समावेश एवं विविधता को लेकर फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता दिखाता है। इनमें आगराजयपुरलखनऊसहारनपुरसूरत और वाराणसी जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के एमएसएमई भी शामिल हैं। फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगा और इन सेलर्स की सफल सहभागिता सुनिश्चित करेगा। इससे प्लेटफॉर्म पर इनकी विजिबिलिटी बढ़ेगी और इन्हें खोजना ग्राहकों के लिए आसान होगा।

क्राफ्टेड बाय भारत के आठवें संस्करण को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए क्राफ्टेड बाय भारत के आठवें संस्करण को लॉन्च करते हुए हम रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। यह स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और समर्थ प्रोग्राम के माध्यम से एमएसएमई का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस समर्थ सेल इवेंट से न केवल हमारे सेलर्स की विजिबिलिटी एवं पहुंच बढ़ेगीबल्कि वे डिजिटल मार्केटप्लेस पर आगे बढ़ने के लिए सशक्त भी होंगे। पूरे भारत में सेलर्सविशेष रूप से एमएसएमई को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम कारीगरों के लिए अथपूर्ण अवसर सृजित कर रहे हैंजहां उन्हें अपने अनूठे शिल्प को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। हम सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें वह पहचान मिलेजिसके वे हकदार हैं। हमारी पहल ने 18 लाख से ज्यादा सेलर्स की आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव डाला हैआर्थिक विकास को गति दी है और पूरे भारत में विकास करते ई-कॉमर्स इकोसिस्टम को मजबूत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here