दिव्यराष्ट्र, मुंबई: फ्लेक्सीलोन्स.कॉम (FlexiLoans.com) देश में एमएसएमई के लिए डिजिटल लेंडिंग पर विशेष ध्यान देने वाली प्रमुख एनबीएफसी है, जिसने आज बड़े गर्व के साथ अपने सीरीज़-सी फंडिंग राउंड में 290 करोड़ रुपये की इक्विटी सफलतापूर्वक जुटाने की घोषणा की है। देश और दुनिया के जाने-माने निवेशकों, एक्सियन, नुवीन, फंडामेंटम तथा मौजूदा निवेशक मेजर इन्वेस्ट ने इस राउंड की अगुवाई की।
कंपनी अपने कारोबार के संचालन के दायरे को बढ़ाने, अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश को बेहतर बनाने तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नई पूंजी का उपयोग करेगी। यह पूंजीगत निवेश कंपनी को पूरे भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की प्रगति को आगे बढ़ाने, वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देने और नई आर्थिक संभावनाओं के द्वार खोलने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।
आज की तारीख तक, फ्लेक्सीलोन्स ने 2,100 से अधिक कस्बों एवं शहरों में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया है, साथ ही इसका एयूएम भी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
फ्लेक्सीलोन्स के सह-संस्थापक, श्री दीपक जैन ने सीरीज़-सी फंडिंग राउंड के बारे में बात करते हुए कहा: “हमें इस बात की खुशी है कि हमें सीरीज़-सी राउंड में दुनिया में मशहूर ऐसे ब्लू-चिप प्राइवेट इक्विटी फंड्स से ₹290 करोड़ मिले हैं, जो हमारी तरह ही पूरे भारत में एमएसएमई को और अधिक सक्षम बनाना चाहते हैं। हम इस पूंजी के साथ वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने, अपने दायरे का विस्तार करने, और सुविधाओं से वंचित ज़्यादा-से-ज़्यादा एमएसएमई व्यवसायों को उनकी प्रगति और सफलता के लिए आवश्यक धनराशि आसानी से उपलब्ध कराने के अपने मिशन को आगे बढ़ाएँगे।”
वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से ही फ्लेक्सीलोन्स भारत के डिजिटल लोन के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है और कंपनी ने अब तक 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया है। देश के 1,500 से ज़्यादा शहरों एवं कस्बों में संचालन करने वाली इस कंपनी ने कम सेवा वाले बाज़ारों में सफलतापूर्वक अपनी पैठ बनाई है, तथा ई-कॉमर्स और पेमेंट प्लेटफार्मों से वैकल्पिक डेटा स्रोतों का लाभ उठाकर टियर 2 एवं 3 श्रेणी के शहरों के छोटे-छोटे व्यवसायों को 48 घंटों में ऋण की मंजूरी प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।
डिजिटल तकनीक को सबसे ज्यादा अहमियत देने की वजह से लाखों सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता सुलभ हो गई है, जिनके पास पारंपरिक तरीकों से ऋण लेने का कोई इतिहास नहीं है और जिन्हें आमतौर पर ऋण प्राप्त करने की पारंपरिक व्यवस्था से बाहर रखा जाता है। फ्लेक्सीलोन्स ने अपने स्वयं के बहीखातों और अपने इन-हाउस टेक प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिये 20 से ज्यादा ऋणदाताओं को अपने साथ जोड़कर इनोवेटिव और कस्टमाइज़्ड लोन प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन करने तथा बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के एमएसएमई एवं एसएमबी ग्राहकों को ऋण देने में सक्षम रहा है, और इसके साथ-साथ पूंजी आपूर्ति को भी अधिकतम किया है।