Home बिजनेस क्रॉम्‍पटन के नए एमियो ब्‍लेंड न्‍यूट्री ब्‍लेंडर के साथ खाना बनाने...

क्रॉम्‍पटन के नए एमियो ब्‍लेंड न्‍यूट्री ब्‍लेंडर के साथ खाना बनाने का भरपूर आनंद उठाइए

43 views
0
Google search engine

क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड ने एमियो ब्‍लेंड न्‍यूट्री ब्‍लेंडर को लॉन्‍च कर अपने किचन अप्‍लायंस पोर्टफोलियो में एक नया संकलन किया है। यह उत्‍पाद आज के उपभोक्‍ताओं की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा करता है। ऐसे उपभोक्‍ताओं को अपनी व्‍यस्‍त जीवनशैली के मुताबिक समाधान चाहिये होते हैं। यह छोटे रसोईघरों में भी आसानी से फिट हो जाता है और खान-पान की सेहतमंद आदतों में आपका साथ देता है। इसमें ब्‍लेंड एण्‍ड कॅरी फूड ग्रेड जार्स और सिपर कैप और स्‍टोरेज लिड जैसे कई अटैचमेन्‍ट्स हैं। तरह-तरह की यह खूबियाँ गृहिणीयों, कामकाजी पेशेवरों, छोटे और संयुक्‍त परिवारों, अविवाहित युवक-युवतियों और सभी आयु समूह के लोगों की खाना बनाने संबंधी जरूरतों को आसानी से पूरा करती हैं। क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍स तकनीकी प्रगति और उपभोक्‍ता की संतुष्टि के लिये अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के लिए लोकप्रिय है। अपने कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ एमियो ब्‍लेंड न्‍यूट्री ब्‍लेंडर भारत के रसोईघरों में ब्‍लेंडिंग का अनुभव बदलने के लिये तैयार है। इसकी कीमत 4800 रूपये है और यह क्रॉम्‍पटन के सभी ऑथोराइज्‍़ड रिटेल आउटलेट्स तथा प्रमुख ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है।

कंपनी के नये लॉन्‍च हुए प्रोडक्‍ट के बारे में क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍स कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्‍स लि. के पीएल हेडस्‍मॉल डोमेस्टिक अप्‍लायंसेज- केतन चौधरी ने कहा‘‘क्रॉम्‍पटन में हम अभिनव एवं भरोसेमंद उत्‍पादों से अपने उपभोक्‍ताओं के रोजमर्रा के जीवन को समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। एमियो ब्‍लेंड न्‍यूट्री ब्‍लेंडर उसी प्रतिबद्धता का एक सबूत है। अपनी दमदार 400-वाट कॉपर मोटर और अभिनव डिजाइन के साथ यह आधुनिक परिवारों की विभिन्‍न आवश्‍यकताओं के लिये बेजोड़ परफॉर्मेंस देता है। इसके फूड-ग्रेड जार्स और कई कामों में उपयोग करने की क्षमता में सेहत और सहूलियत के लिये हमारी प्रतिबद्धता साफ नजर आती है। यह सुनिश्चित करता है कि हर ब्‍लेंड पौष्टिक होने के साथ-साथ बनाने में आसान भी रहे। हमें विश्‍वास है कि एमियो ब्‍लेंड आधुनिक रसोईघरों के लिये जरूरी उपकरण बन जाएगा। इसकी मदद से आप आसानी से खाना बना सकते हैं। चाहे सुबह जल्‍दी से कोई स्‍मूथी बनानी हो, बेबी फूड या स्‍वादिष्‍ट चटनी, एमियो ब्‍लेंड स्‍वस्‍थ तरीके से जीना आसान और मजेदार बनाता है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here