जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को नई दिल्ली में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और आवासन एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में 23 सुपर स्वच्छ लीग शहरों को सम्मानित किया गया।
इन 23 शहरों में 20 हज़ार से 50 हज़ार की आबादी वाली श्रेणी में राजस्थान के डूंगरपुर को भी सम्मानित किया गया। वही जयपुर ग्रेटर को राजस्थान राज्य का प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला । राजस्थान के शहरी विकास एवं स्थानीय स्वशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने इन पुरस्कारों को प्राप्त किया । यहां गौरतलब है कि डुंगरपुर को पाँचवी बार स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न हितधारकों, राज्य सरकारों, शहरी निकायों और लगभग 14 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया