नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने भारतीय जन संचार संस्थान में कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया । इससे पूर्व वे आकाशवाणी नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थी।
डॉ. प्रज्ञा पालीवाल ने नई दिल्ली में अपने नये पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के कुलसचिव एवं अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रुस्तगी ने भारतीय जन संचार संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) में 1991 बैच की अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अपने 34 वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वें आकाशवाणी, नई दिल्ली में महानिदेशक तथा पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में सेवारत रही। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रेस सूचना कार्यालय,जयपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में राजस्थान की प्रमुख तथा दूरदर्शन क्षेत्रीय समाचार एकांश की प्रमुख के रूप में भी अपनी सेवाएँ दी ।