उदयपुर,, दिव्यराष्ट्र/। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को कीट विज्ञान अनुसंधान में श्रेष्ठ कार्य सम्पादन हेतु भारतीय कीटविज्ञान सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा मानद फेलो- 2024 के लिए नामित के लिए किया गया। यह पुस्कार उन्हें 07 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी फ्रंटियर्स इन एंटोमोलॉजी-2025 के दौरान दिया जाएगा। यह समारोह भारतीय कीटविज्ञान सोसायटी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के डब्ल्यूटीसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।