Home समाज “आओ चले प्रयागराज महाकुम्भ चलो महाअभियान”

“आओ चले प्रयागराज महाकुम्भ चलो महाअभियान”

71 views
0
Google search engine

पीले चावल बाटकर देगें निमंत्रण; सौ से अधिक संस्थाएं जुटेगी अभियान में

जयपुर दिव्यराष्ट्र/ विश्व के सबसे बडे विशाल धार्मिक व सांस्कृतिक संमागम में भागीदार बनने के आहवान के साथ “आओ चले प्रयागराज महाकुम्भ चले” महा अभियान चलाया जायेगा अभियान के सयोजक व संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि हिन्दु धर्म में कुम्भ मेले का बडा महत्व है। यह दुनिया का सबसे बडा धार्मिक कार्य है। यह कार्यक्रम इस बार 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होगा। इसमें पांच शाही स्नान होगें जिसमें मंकर सक्रांति, मोनी अमावस्या बंसत पंचमी, महा पूर्णिमा, महाशिवरात्री शामिल है। कुम्भ मेले में गंगा, युमना व अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापो का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है। महाकुम्भ में दुनिया भर से हिन्दु आस्था से जुडे हुये 25 करोड लोग एक साथ एकत्रीत होगें ऐसा अनुमान है। इस महा कुम्भ में संस्कृति युवा संस्था की ओर से “आओ चले प्रयागराज कुम्भ महा अभियान” को 31 दिसम्बर से प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान का शुभारम्भ प्रदेश के बडे मन्दिर मेहंदीपुर बालाजी धाम से महा अभियान का शुभारम्भ पीले चावल बाट कर व स्टिकर विमोचन के साथ होगा यह समारोह मेहंदीपुर बालाजी के महन्त डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में होगा। उसके पश्चात् पूरे प्रदेश के सभी मन्दिरों के बाहर श्रृदालुओं को पीले चावल बाट कर निमंत्रण दिया जायेगा इसके लिए 100 से अधिक धार्मिक सामाजिक एवम् व्यापारिक संगठन को इस अभियान में जोडा जा रहा है। साथ ही 1 लाख कपडे के बेंग कुम्भ में वितरण किए जायेगे। साथ ही नारी शक्तिकरण के तहत सभी शाही स्नान में संगम धाट पर महिलाए शाम के समय विशेष आरती करेगी। साथ ही प्रदेश के सभी मन्दिरो में महाकुम्भ चलें ध्वज पताकांए लगाए जायेगी। मिश्रा ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम संस्कृति युवा संस्था की कोर टीम के निदेशन में होगी जिसमें एडवोकेट एच.सी. गणेशिया जी, गोविन्द पारीक, दिनेश शर्मा , सुनिल जैन गौरव धामाणी रहेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here