जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा संगठन दिल्ली के निदेशक डॉ. भुवनेश जैन ने यहाँ जयपुर में भारत के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के पद का कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. जैन के पास भारत के पश्चिम क्षेत्र के राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और छत्तीसगढ़ राज्यों का कार्यभार रहेगा।
बाड़मेर के मूल निवासी और पद्मश्री मगराज जैन के सुपुत्र डॉ. भुवनेश जैन प्रदेश के राज्य निदेशक के साथ बाड़मेर, पाली जालोर में जिला युवा समन्वयक रह चुके है। डॉ जैन मरू जनजीवन पर केंद्रित अनेक पुस्तकों के रचयिता है। लोक संस्कृति के अध्येता डॉ. जैन रेगिस्तानी आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति पर डॉक्टरेट कर चुके है। उन्होंने जापान, मलेशिया, चीन और हांगकांग सहित अनेक देशों की यात्रा की है।