Home न्यूज़ पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम में हुई चादर रस्म, गद्दी पर...

पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम में हुई चादर रस्म, गद्दी पर बैठे नए महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज

38 views
0
Google search engine

अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष रोहतक के अस्थल बोहर के बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश व तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी जी के सानिध्य में हुई चादर रस्म*

खैरथल, दिव्यराष्ट्र/जिले के पेहल में स्थित नाथ संप्रदाय के प्रसिद्ध आश्रम अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम के नए महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज को सोमवार को नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष रोहतक के अस्थल बोहर के बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश व तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी जी के सानिध्य में हुए चादर रस्म के कार्यक्रम में गद्दी पर बैठाया गया ।

आश्रम के संस्थापक 100 वर्षीय महंत प्रभातीनाथ महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद , आश्रम के दूसरे महंत के लिए सोमवार को चादर रस्म का आयोजन किया गया । जिसमें नाथ संप्रदाय के संतों व पंच-पटेलों की सर्वसम्मति से महंत के पद पर ब्रह्मलीन महंत प्रभातीनाथ महाराज के शिष्य बालयोगी बालकनाथ महाराज को आसीन कराया गया ।

सोमवार को आश्रम के परिसर में ब्रह्मलीन महंत प्रभातीनाथ महाराज की समाधि स्थल पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक , तीन घंटे नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना सतनाथ पंथ के साधु दौसा के खान भांकरी से आए संतोषनाथ और सेवानाथ ने की । इस अवसर पर खेड़ली कुटीन जोगी संप्रदाय के साधु हरिनाथ ने भी परंपरा अनुसार पूजा की ।

इसके बाद सुबह 10 बजे अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष रोहतक के अस्थल बोहर के बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश व तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी जी के सानिध्य में नाथ संप्रदाय के संतो ने चादर रस्म पूरी की । इसके बाद देश भर से आए श्रद्धालुओं ने पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम के नए महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज का शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व उनसे आशीर्वाद लिया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नाथ संप्रदाय के उपाध्यक्ष रोहतक के अस्थल बोहर के बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश व तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि उन्हें विश्वास है महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज गुरु के बताए मार्ग पर चलते हुए , समाज हित के कार्य करेंगे और नाथ संप्रदाय का नाम रोशन करेंगे ।

इस अवसर पर दिल्ली से आए भजन गायक दौलत के नेतृत्व में भजनों की प्रस्तुति दी गई और आम भंडारे का आयोजन भी किया गया ।

इस अवसर पर ब्रह्मलीन महंत प्रभातीनाथ महाराज के शिष्य नंगला बंजीरका के शुक्रनाथ , किसान नेता टिल्लू शर्मा , प्रो. हुकम सिंह निर्भय , सुनील रामेजा , निशांत शर्मा , नरेंद्र सिंह , सोनू लोढ़ा , डॉ. संजय बड़गुर्जर और अनुराग कौशिक आदि देश भर से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।

नाथ संप्रदाय के संतो की रही उपस्थिति

चादर रस्म में नीमराना से शंकरनाथ , जाट बहरोड़ से फूलनाथ , छापुर के संत योगेंद्र नाथ , कुतीना के रामकुमार नाथ , बांदीकुई के मंगलनाथ , थानागाजी के कचोलिया धाम के बन्नानाथ , बुटोली के शोभानाथ , नारायणी धाम के हजारीनाथ , थली से छोटूनाथ , नटनी का बारां के विजयनाथ , गीजगढ़ के अभयनाथ , भर्तृहरि से सुंदरनाथ , छोटा राजगढ़ से त्रिवेणी नाथ , बांदीकुई से लीलानाथ , नंगली ओझा से मूलानाथ , सतवीर नाथ , चिरुणी से शरणनाथ , बिलवाड़ी से बुधनाथ आदि अनेकों संतो ने नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार नए महंत का चादर अभिषेक किया ।

बालयोगी बालकनाथ का जीवन परिचय

पेहल के अनंत श्री गोरक्षनाथ आश्रम के महंत बने 25 वर्षीय बालयोगी बालकनाथ महाराज का जन्म दिल्ली के निहाल विहार में हरिराम नागर और विमला देवी के घर हुआ था , जिनका बाल्यकाल में नाम सोनू था । आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत प्रभातीनाथ महाराज के प्रति आस्था रखने वाले इस परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटे सोनू को उनकी माता ने 15 वर्ष की आयु में आश्रम की सेवा में अर्पित कर दिया था । सन 2014 के अक्टूबर माह में आयोजित कार्यक्रम में सोनू को स्वीकार कर ब्रह्मलीन महंत प्रभातीनाथ महाराज ने इनका नामकरण बालयोगी बालकनाथ के रुप में किया तथा आश्रम का उत्तराधिकारी घोषित करते हुए चादर डाली थी ।

माता ने भी लिया आशीर्वाद

महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज के गद्दी पर विराजने के बाद देश भर से आए श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया । श्रद्धालुओं की लाइन में उन्हें जन्म देने वाली माता विमला देवी भी थी , उन्होंने भी अपने बेटे जो अब सांसारिक जीवन से विरक्त हो नाथ संप्रदाय के संत बन गए है महंत बालयोगी बालकनाथ महाराज से आशीर्वाद लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here