Home बिजनेस एक्सिस मैक्स लाइफ ने 35 शहरों में 7000 पौधे लगाए

एक्सिस मैक्स लाइफ ने 35 शहरों में 7000 पौधे लगाए

67 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड,  जिसे पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता थाने अपने ‘इंश्योर अर्थ’ प्रोग्राम के तहत टियर और टियर शहरों में अपनी 35 शाखाओं में 7,000 से ज्यादा पौधे लगाने का एलान किया है। हिमाचल प्रदेशउत्तराखंडउत्तर प्रदेशराजस्थानगुजरातमहाराष्ट्रमध्य प्रदेशझारखंडबिहारपश्चिम बंगालओडिशाआंध्र प्रदेशकर्नाटकतमिलनाडु और केरल में 35 आरोहण शाखाओं में कर्मचारियोंएजेंसी पार्टनर और स्थानीय लोगों समेत 1,700 से ज्यादा वालंटियर्स ने इस पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया।

 पौधारोपण अभियान का लक्ष्य स्थानीय हॉटस्पॉट्स जैसे पार्कस्कूल और सार्वजनिक स्थानों को बदलते हुए वहां हरियाली को बढ़ावा देना है। इससे हरित एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्तस्थानीय समुदायों ने भी साझा जिम्मेदारी और लंबी अवधि में पर्यावरण के अनुकूल कदम सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान में सक्रियता से हिस्सा लिया।

एक्सिस मैक्स लाइफ के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर सुमित मदान ने कहा, एक्सिस मैक्स लाइफ में हम डबल भरोसा’ के अपने वादे पर खरे उतरने में विश्वास करते हैं। यह वादा न सिर्फ अपने ग्राहकों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने का हैबल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए अपनी धरती को ज्यादा हरा-भरा बनाने का भी है। हम मेट्रो और टियर 1 शहरों से आगे विस्तार कर रहे हैं और ऐसे में हमारा लक्ष्य उन शहरों में रहने वालों के साथ गहरा संबंध बनाना भी है। इसके लिए हम न केवल उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर रहे हैंबल्कि उनके कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। इन क्षेत्रों में पौधारोपण करते हुए हमारा अभियान व्यापक प्रभाव सृजित करने के लिए तैयार हैजिसमें स्थानीय लोगों को साथ लाया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here