Home एजुकेशन छात्रों ने जीता ब्रिलिओ क्लस्टर राउंड

छात्रों ने जीता ब्रिलिओ क्लस्टर राउंड

134 views
0
Google search engine

महात्मा गांधी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मानसरोवर और शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवदासपुरा जयपुर के छात्रों ने ‘ब्रिलिओ नेशनल स्टेम चैलेंज २०२४’ का क्लस्टर राउंड जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल परिवर्तन सेवा और समाधान क्षेत्र की कंपनी ब्रिलियो द्वारा किया गया था। स्कूली छात्रों के बीच स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देने वाली सामाजिक संस्था स्टेम लर्निंग ने भी इस परियोजना में भाग लिया। महात्मा गांधी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मानसरोवर, में आयोजित क्लस्टर राउंड में इन विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया’ स्टेमलर्निंग’ की टीम और शिक्षकों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। ये विजेता अब बैंगलोर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्षेत्रीय दौर में आगे बढ़ेंगे।

‘ब्रिलिओ नेशनल स्टेम चैलेंज’ एक अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो पूरे भारत में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को एक उत्कृष्ट स्टेम शिक्षा का मंच प्रदान करती है। ब्रिलिओ युवाओं में स्टेम कौशल विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रतियोगिता उसी का एक हिस्सा है. 

स्टेम लर्निंग के संस्थापक आशुतोष पंडित ने कहा, “मैं राष्ट्रीय स्टेम चैलेंज के चौथे संस्करण की मेजबानी करने में रोमांचित हूं और इन सफल छात्रों को क्षेत्रीय दौर में आगे बढ़ते हुए देखने के लिए भी उतना ही उत्साहित हूं। स्टेमलर्निंग K-12 शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए एक मंच बनाने के लिए समर्पित है। इस मंच के माध्यम से हम स्कूली छात्रों को उनमें छिपी प्रतिभा को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। जहां भी हमारे विज्ञान केंद्र स्थापित हैं, हम इन गतिविधियों को लागू करते हैं।“स्टेमलर्निंग पूरे भारत में स्टेम शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित एक अग्रणी संगठन है। यह देश भर के ३८००से अधिक स्कूलों में काम करता है। इसके अलावा, ‘स्टेम लर्निंग’२५० से अधिक कॉर्पोरेट कंपनियों की कॉर्पोरेट सीएसआर गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से सरकारी स्कूलों में विज्ञान केंद्र, विज्ञान प्रयोगशालाएं और टिंकर प्रयोगशालाएं स्थापित करने में जुटी हुई हैं। इस प्रकार दस लाख से अधिक छात्रों तक पहुंच कर, स्टेम लर्निंग भारतीय शिक्षा प्रणाली को बदलने और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में योगदान दे रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here