Home बिजनेस अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के कैंपस बीट्स के नए सीज़न के ट्रेलर लॉन्च...

अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के कैंपस बीट्स के नए सीज़न के ट्रेलर लॉन्च के साथ एमएडी के भीतर फिर से कदम रखे

54 views
0
Google search engine

कैंपस बीट्स रीबूट 20 नवंबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने आज बेहद खुशी के साथ कैंपस बीट्स की वापसी की घोषणा करते हुए इसके बिल्कुल नए चैप्टर, कैंपस बीट्स रीबूट का ट्रेलर जारी किया है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था! पहले तीन सीज़न को मिली अपार सफलता और दर्शकों के बेशुमार प्यार के बाद, यह सरप्राइज रीबूट यकीनन ड्रामा, रोमांस और जबरदस्त उत्साह से भरे डांस मूव्स को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है। दर्शकों की पसंदीदा स्ट्रीमिंग सर्विस की ओर से आज इस सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और श्रुति सिन्हा के साथ-साथ सहज सिंह चहल, तन्वी गडकरी, हर्ष डिंगवानी, तान्या भूषण, धनश्री यादव, तेरिया मगर, अदनान खान, और रोहन पाल ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जबकि मनस्वी वशिष्ठ, दीपांकना दास और मनीष कुक्कड़ इसमें पहली बार नज़र आने वाले हैं। अनिरुद्ध राजदेरकर के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज की क्रिएटिव प्रोड्यूसर पालकी मल्होत्रा हैं, जिसका यह नया सीज़न 20 नवंबर से सिर्फ अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

इस नए सीज़न के ट्रेलर में अक्खड़ स्वभाव के स्ट्रीट डांसर, ईशान के सफ़र की झलक दिखाई देती है, जिसमें वह नेत्रा को अपना पार्टनर बनाता है, जो अपने इरादों की पक्की एक वेडिंग डांसर है और अपने परिवार का वजूद बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। वे साथ मिलकर अपने डांस क्रू “रूथलेस” में एक नई जान डालते हैं ताकि वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मूवमेंट एंड डांस, यानी M.A.D. का खोया हुआ गौरव वापस दिला सकेंगे, जहाँ से उन्होंने सब कुछ सीखा है। वे साथ मिलकर एक ऐसे बंधन को फिर से जगाते हैं, जिसे कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता। ईशान के सौतेले भाई, अहान का स्वभाव भी सामने आता है और वह मुकाबले के लिए तैयार है, जिसके बाद दर्शकों को डांस फ्लोर पर और उसके बाहर, दोनों जगह उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हेड ऑफ़ कंटेंट, अमोघ दुसाद ने कहा, “कैंपस बीट्स के नए सीज़न के साथ, हम दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली इस फ़्रैंचाइज़ी की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस सीज़न में जबरदस्त डांस बैटल से लेकर, दिल की गहराइयों में उतर जाने वाले रोमांस और उसके बाद आने वाले ड्रामा तक, हर चीज़ का स्तर पहले से कहीं बेहतर होने वाला है।”

कैंपस बीट्स के चौथे सीजन के साथ वापसी के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए, अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने कहा, “कैंपस बीट्स के सेट पर लौटकर ऐसा लगा मानो मैं घर वापस आ गया हूँ। पिछले कुछ सालों में ईशान का मेरा किरदार मुझमें घुल-मिल गया है। इसने मुझे ज़िंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं और मुझे ऐसे असाधारण लोगों से जोड़ा है जिन्हें शायद मैं कभी नहीं जान पाता। नए सीज़न को लेकर मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूँ और मुझे पूरा यकीन है कि इसकी कहानी दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी।”

कैंपस बीट्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर, पालकी मल्होत्रा ने कहा, “कैंपस बीट्स का नया सीज़न पहले से कहीं ज़्यादा मनोरंजक होगा, जिसमें ड्रामा की गहराई के साथ-साथ डांस का स्तर भी ऊंचा होगा क्योंकि वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप का मुकाबला करीब आ गया है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और फैन्स भी पहले से कहीं ज़्यादा जोश व उत्साह की उम्मीद कर सकते हैं। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है जब फैन्स देखेंगे कि यह कहानी कैसे आगे बढ़ती है, जिसका हर मोड़ उन्हें हैरत में डाल देगा और उनके मन में आगे की कहानी के बारे में जानने की इच्छा जगाएगा।”

जज़्बातों, अरमानों और जुनून के आपस में टकराव से भरे इस सीज़न के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि कैंपस बीट्स रीबूट अपने उसी जादू और दिल की गहराइयों में उतर जाने वाली कहानी के साथ वापस आ गया है, जिसे फैन्स भूल नहीं पाए हैं। दर्शक 20 नवंबर से सिर्फ अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर इस नए सीज़न की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे, जो मोबाइल पर इसके ऐप, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और कनेक्टेड टीवी के ज़रिये उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here