जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) की ओर से तथा गूगल क्लाउड और गीक्सफोर्गीक्स के सहयोग से डीसीजीसी 2.0 हैकस्प्रिंट हैकथॉन आयोजित किया गया। 12 घंटे चले इस हैकथॉन में देश के विभिन्न कॉलेजों के युवा डेवलपर्स और इनोवेटर्स की 110 से अधिक टीमें शामिल हुईं। इनकी ओर से शिक्षा, पर्यटन व ब्लॉकचेन के लिए फिनटेक डोमेन में अपनी क्रिएटिविटी एवं तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया गया।
हैकस्प्रिंट हैकथॉन स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने और व्यावहारिक समस्या-समाधान के कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था। प्रतिभागियों को फिनटेक डोमेन में वास्तविक दुनिया की कई चुनौतियां दी गईं, उनका उन्होंने पूर्व निर्धारित समय में अत्याधुनिक समाधान प्रस्तुत किए। इस आयोजन में गीक्सफोर्गीक्स और गूगल क्लाउड के इंडस्ट्री विशेषज्ञों व सलाहकारों ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने बताया कि गीक्सफोर्गीक्स और गूगल क्लाउड के बीच यह आपसी सहयोग हमारे एकेडमिक को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। डीसीजीसी 2.0 हैकस्प्रिंट हैकथॉन की सफलता ने न सिर्फ स्टूडेंट्स को अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया है, बल्कि तकनीकी भविष्य को नवीन आकार देने में फिनटेक इनोवेशंस की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया है।
कार्यक्रम के समापन पर स्टूडेंट्स के चयनित समाधान व प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। साथ ही फिनटेक क्षेत्र में उनकी असाधारण क्रिएटिविटी, इनोवेशन और समस्या-समाधान कौशल के लिए टॉप टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम राउंड के मूल्यांकन में प्रोजेक्ट्स के कार्यान्वयन के आधार पर 47 टीमों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। दूसरे राउंड में सामाजिक मुद्दों के समाधान और नवाचार के आधार पर 10 टीमों को शॉर्टलिस्ट गया और अंत में तीन विजेताओं की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया गया।